Arshad Madani on PM Statement: जमीयत-उलेमा-ए-हिंद (एएम) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भड़क गए जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि संविधान में वक्फ कानून की कोई जगह नहीं है। रविवार, 24 नवंबर को पटना में आयोजित ‘संविधान बचाओ और राष्ट्रीय एकता’ सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कल पीएम मोदी रोजा, नमाज, जकात और हज पर भी प्रतिबंध लगा देंगे।
अरशद मदनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि कल को वह यह भी कह सकते हैं कि संविधान में नमाज, रोजा, हज और जकात का कहीं जिक्र नहीं है, इसलिए इन पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें प्रधानमंत्री से ऐसे कमजोर बयान की उम्मीद नहीं थी, अगर उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता तो वह संविधान के जानकार लोगों से इसके बारे में जानकारी ले सकते थे।’
अरशद मदनी ने दावा किया कि अगर वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने और जब्त करने का रास्ता साफ करने वाला यह विधेयक संसद में पेश किया जाता है तो जमीयत देशभर में हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले सभी लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमान कोई भी नुकसान बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन शरीयत में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं कर सकते।
यहां पढ़े: बैंक डायरेक्टर ने आतंकी हमले की दिलाई याद, सुनकर हो जाएंगी आंखें नम
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि वक्फ इस्लाम का अभिन्न अंग है और इसका उल्लेख हदीस में है, जो हमारे पैगंबर द्वारा कहे गए शब्द हैं।’ अरशद मदनी का कहना है कि, देश के सभी अल्पसंख्यकों को संविधान धार्मिक स्वतंत्रता दी गई है और वक्फ एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जमीयत प्रमुख ने कहा, ‘यह हमारा धार्मिक मामला है इसलिए इसकी रक्षा करना और इसे जिंदा रखना हमारा धार्मिक कर्तव्य है।’
अरशद मदनी ने भाजपा के सहयोगी सीएम नीतीश कुमार व आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से आग्रह किया है कि वक्फ संशोधन विधेयक को पारित होने से रोक जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो यह मुसलमानों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा होगा। यह दोहरी राजनीति अब काम नहीं कर सकती कि आप हमारे वोट लेते हैं और सत्ता में आने के बाद इन वोटों का इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं।
भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है और उसे सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश की जनता दल (यू) और नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सहित अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता है। अरशद मदनी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयानों की भी निंदा की। हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी थे। उन्होंने कहा, ‘असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड में मुसलमानों को घुसपैठिया कहा। उन्हें याद रखना चाहिए कि अधिकांश मुसलमान भारतीय मूल के हैं। आप मुसलमानों में ब्राह्मण, त्यागी और राजपूत पा सकते हैं।’
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Maharashtra Politics News Update
झारखंड में भाजपा की हार का जिक्र करते हुए अरशद मदनी ने कहा नफरत फैलाने की कोशिश करने वालो को हार का सामना करना पड़ा है और यह ईश्वर की कृपा है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि हिंदू भी हमारे साथ खड़े नजर आए।
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Uttarakhand News Today Live
जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए अरशद मदनी ने कहा, “राज्य में सत्तारूढ़ सरकार वह बैसाखी है जिस पर केंद्र खड़ा है। राज्य में मौजूद सत्ताधारी दावा करते हैं कि वे मुसलमानों पर अत्याचार नहीं होने देंगे। अगर वे खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं तो उन्हें इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। अगर वे इससे भटकते हैं तो मुस्लिम समुदाय को यह तय करना होगा कि उन पर आगे भरोसा करना है या नहीं।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुना (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV 24X7 से।