ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Arun Bali Passes Away: इस दिग्गज अभिनेता का मुंबई में हुआ निधन, 3 Idiots से लेकर लाल सिंह चढ्ढा जैसी फिल्मों में किया है काम

नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. केदारनाथ फेम अरुण बाली (Arun Bali Passes Away) अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरुण बाली ने सुबह करीब 4:30 बजे आखिरी सांस ली. एक्टर अरुण बाली कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम कर चुके थे.

इस बीमारी से जूझ रहे थे अरुण
बता दें कि अरुण बाली (Arun Bali Passes Away) लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्यूनिकेशन फेलियर का वजह से होती है. उनके निधन की खबर के टीवी और फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है. सेलेब्स और फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vinod Khanna Birthday: जानें विनोद खन्ना से जुड़े कुछ अनसुने किस्से, आखिर एक्टर कैसे बनें चॉकलेटी ब्वॉय से सेक्सी सन्यासी?

इन फिल्मों और सीरियल्स में कर चुके थे काम
अरुण बाली कई टीवी और फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 90 के दशक से अपने करियर की शुरूआत की थी. वो खलनायक, राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो बाबुल की दुआएं लेती जा, कुमकुम जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button