खेलट्रेंडिंगन्यूज़

Asia cup: 11 साल बाद बांग्लादेश ने कर दिखाया कारनामा, गिल-पटेल का ‘तूफान’ भी नहीं दिला पाया भारत को जीत

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में टीम इंडिया को पहली हार का सामना करना पड़ना है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 11 साल बाद जीती है। शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रनों पर ढेर हो गई।

शुभमन गिल ने जड़ा शतक


भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और 8 चौके लगाए। शुभमन गिल के वनडे करियर का ये पांचवा शतक है। गिल के अलावा अक्षर पटेल ही महज पिच पर टिक पाए। अक्षर-गिल के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेवाज पिच पर टिक नहीं पाया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को चुकाना पड़ा।

रोमांच से भरपूर रहा आखिरी ओवर


आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन शाकिब (Tanjeed Hasan Shakib) ने शुरुआती 3 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनने दिया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा। टीम इंडिया को 2 गेंदों पर 8 रनों की दरदार थी। पांचवी गेंद पर शमी ने एक रन आउट हो गए।

प्लेइंग-11 में कई बदलाव

टीम इंडिया के लिए इस मैच में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती थी। भारत पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं बांग्लादेशी टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है। इसी की वजह से टीम इंडिया ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया था। जिनकी जगह पर अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया गया था।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- रोहित शर्मा 0 रन (2/1)
दूसरा विकेट- तिलक वर्मा 5 रन (17/2)
तीसरा विकेट- केएल राहुल 19 रन (74/3)
चौथा विकेट- ईशान किशन 5 रन (94/4)
पांचवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 26 रन (139/5)
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 7 रन (170/6)
सातवां विकेट- शुभमन गिल 121 रन (209/7)
आठवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 11 रन (249/8)
नौवां विकेट- अक्षर पटेल 42 रन (254/9)
दसवां विकेट- मोहम्मद शमी 6 रन (259/10)

खराब शुरूआत से उबरी बांग्लादेश


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी की शुरुआत काफी खरीब और निराशाजनक रही। बांग्लादेश ने 59 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और तौफीर हृदोय ने मिलकर पारी को संभाला। और 101 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुह हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन साकिब।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button