38TH NATIONAL GAMES 2025: उत्तराखंड के लॉन बॉल्स गोल्ड पर असम ने उठाए सवाल, जानिए पूरा मामला
38TH NATIONAL GAMES 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games 2025) के तहत आयोजित लॉन बॉल्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने गोल्ड मेडल जीता, जिसे उत्कृष्ट द्विवेदी ने हासिल किया। हालांकि, उनकी इस जीत को असम के खिलाड़ी बिट्टू दास ने चुनौती दी है। बिट्टू दास का दावा है कि उत्कृष्ट द्विवेदी की उम्र 25 वर्ष से अधिक है, फिर भी उन्होंने अंडर-25 कैटेगरी में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता। इस आपत्ति के बाद लॉन बॉल्स एसोसिएशन को स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत पड़ी, और अब इस मामले की जांच की जा रही है।
38TH NATIONAL GAMES 2025 : उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games 2025) के दौरान लॉन बॉल्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी उत्कृष्ट द्विवेदी के खिलाफ असम के खिलाड़ी बिट्टू दास ने आपत्ति दर्ज कराई है। बिट्टू दास ने दावा किया है कि उत्कृष्ट द्विवेदी की उम्र 25 वर्ष से अधिक है, फिर भी उन्होंने अंडर-25 कैटेगरी में भाग लिया और गोल्ड मेडल जीता। इस चुनौती के चलते लॉन बॉल्स एसोसिएशन और खेल प्राधिकरण को जवाब देना पड़ रहा है, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
पढ़े: 38वें नेशनल गेम्स का 9वां दिन: तीरंदाजी, शूटिंग, वॉलीबॉल और फुटबॉल में दिखेगा खिलाड़ियों का जलवा
उत्तराखंड ने पहली बार नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड
उत्तराखंड की लॉन बॉल टीम ने पहली बार राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था और अपने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उत्कृष्ट द्विवेदी ने असम के बिट्टू दास को हराकर यह सुनहरी जीत हासिल की। लेकिन अब असम की टीम ने यह कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई है कि उत्कृष्ट द्विवेदी की उम्र 25 साल से अधिक है और इस तरह उन्होंने अंडर-25 कैटेगरी में खेलकर नियमों का उल्लंघन किया है।
पढ़े: उत्तराखंड के 12 शहरों की बदलेगी सूरत, 4100 करोड़ की योजना को केंद्र से मिली मंजूरी
असम टीम ने गोल्ड मेडल पर उठाया सवाल
असम की टीम के इस चैलेंज के बाद लॉन बॉल्स एसोसिएशन को इस मुद्दे पर स्पष्टता देनी पड़ी। उत्तराखंड लॉन बॉल्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल पवनप्रीत सिंह ने बताया कि असम की टीम द्वारा चैलेंज दिए जाने के बाद उत्कृष्ट द्विवेदी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कर दिए गए हैं, जिनके अनुसार उनकी उम्र 22 साल है। यानी वे अंडर-25 कैटेगरी में खेलने के लिए पूरी तरह योग्य हैं।
हार छुपाने के लिए उठाया गया सवाल?
पवनप्रीत सिंह ने कहा कि कई बार हारने के बाद खिलाड़ी और टीम अपनी हार को छुपाने के लिए इस तरह के सवाल उठाते हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को अब खेल निदेशक (Director of Games) के स्तर पर जांचा जाएगा। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि उत्कृष्ट द्विवेदी की उम्र सही पाई जाएगी और इस चैलेंज का गोल्ड मेडल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
लॉन बॉल्स में उत्तराखंड की शानदार परफॉर्मेंस
गौरतलब है कि लॉन बॉल्स में उत्तराखंड को सिर्फ एक गोल्ड ही नहीं, बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं। इससे यह साफ है कि उत्तराखंड की लॉन बॉल्स टीम इस बार काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
असम की टीम के कोच भी दे रहे हैं उत्तराखंड को ट्रेनिंग
एक दिलचस्प बात यह भी है कि असम टीम के कोच उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देते हैं। ऐसे में जब उत्तराखंड के खिलाड़ी ने असम के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया, तो असम की टीम ने चैलेंज दाखिल कर दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live