UP Jhansi News: झांसी के दबंग चौकी प्रभारी आदेश राणा का पैसे लेने का ऑडियो हुआ वायरल
Audio of Jhansi's domineering outpost in-charge Adesh Rana taking money goes viral
UP Jhansi News: खबर झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा चौकी से है। जहां के चौकी प्रभारी का पैसे के लेन देन ओर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने का ऑडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके दरोगा जी अपनी दबंगई दिखाते हुए एक फोन घुमाने की बात पर विधायक और अन्य मंत्री पैर के भर खड़े होने की बात कहते हुए नजर आ रहे है। दरोगा की दबंगई का नया कारनामा जब उजागर हुआ। जब दरोगा जी ने पैसे के लेन देन के बाद पीड़ित पक्ष ही लूट लिखने की धमकी दे डाली।
वही ग्राम प्रधान बराटा पंकज ने बताया कि उसके गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसकी शिकायत वह पीड़ित के साथ करने पहुंचे। जहां पारीछा चौकी प्रभारी आदेश कुमार राणा द्वारा कार्यवाही के नाम पर पैसे की मांग की ओर पैसा मिलने के बाद दोनो पक्षों को थाने लाया गया। जहां पीड़ित पक्ष पर ही कार्यवाही की धमकी दी। जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ओर ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर खाकी सवालों के घेरे में है। वही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।