UP Bijnor News: धामपुर शुगर मिल में मॉक ड्रिल का आयोजन कर किया जागरूक
Awareness was created by organizing a mock drill at Dhampur Sugar Mill
UP Bijnor News: बिजनौर के धामपुर शुगर मिल की डिस्टलरी डिवीजन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्दोषों के अनुपालन में अंकित अग्रवाल जिलाधिकारी बिजनौर ने नोडल ऑफिसर अरविंद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में भूकंप एवं एग्री सुरक्षा से बचाव हेतु राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
उप जिलाधिकारी रितु रानी की अध्यक्षता तथा सुरेंद्र कुमार सहायक निदेशक कारखाना सरवन सिंह पुलिस उपाधीक्षक धामपुर के नेतृत्व में सुचारू रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत डिस्टलरी डिवीजन के पेस को PESO टैंक स्टोरेज एरिया के टैंक नंबर AA-5 में वेल्डिंग का कार्य करते वक्त भूकंप की वजह से लीकेज से एग्री की घटना तथा 6 मजदूरों के घायल हो जाने का प्रदर्शन किया गया।जिसको सर्वप्रथम प्लांट की सेफ्टी टीम के द्वारा फायर हाइड्रेट वह फॉर्म मॉनिटर का चलकर अग्रिम सुरक्षा का सफल चित्रण किया गया।
इस मौके पर अजय शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर व यशवंत सिंह अग्निशमन अधिकारी धामपुर के संयुक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर टेंडर का उपयोग कर आग को बुझाया गया।तथा चोटिल व घायलों को अभिजित पाटील राष्ट्रीय आपदा टीम में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू करके मेडिकल कैंप में पहुंचाया गया।जहां डॉक्टर सुशील कुमार पीएचसी की टीम के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।इस अवसर पर प्रशांत श्रीवास्तव जिला आपदा विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एनसीसी के सूबेदार धन बहादुर राय व सूबेदार विनोद नेगी के साथ आरएसएम इंटर कॉलेज के एनसीसी के 31 छात्र भी वहां पर मौजूद थे,जिन्होंने इस मॉक ड्रिल के ज्ञान को अर्जन किया।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार गुप्ता कारखाना प्रबंधक के द्वारा किया गया, भारत भूषण वर्णी सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव,मोहित वशिष्ठ,सुभाष पुडालें,विनोद कुमार,विनोद राणा,दुर्गेश राठौर,प्रवीण भारतीय,मोहम्मद आबिद,ओम प्रकाश सिंह, ने डिस्टलरी डिवीजन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में पूरा सहयोग किया।