उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मराज्य-शहर

Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव की तैयारी शुरू इस बार भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी अयोध्या

Ayodhya Deepotsav 2024: Preparations for Deepotsav begin, Ayodhya will make a world record this time too

Ayodhya Deepotsav 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 30 अक्टूबर को होने वाले आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए यूपी प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार 25 लाख दीये जलाने की योजना है, जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड होगा। इस उद्देश्य से घाट पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे।

रामनगरी अयोध्या जहां भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है. दीपोत्सव को लेकर देश भर के राम भक्तों में विशेष आकर्षण दिख रहा है यही वजह है कि राम की नगरी का भव्य श्रृगांर शुरू हो गया. राम पथ से लेकर भव्य मंदिर तक रोशनी से शहर नहाया हुआ नजर आ रहा है आपको बता दें दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को एक बार फिर राम नगरी एक और विश्व रिकॉर्ड का साक्षी बनेगा। विश्व में पहली बार 30 हजार लोग एक साथ 28 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे।

दीपोत्सव के एक दिन पहले 29 अक्तूबर को ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम 55 घाटों पर बिछाए गए दीपों की गणना करने पहुंच जाएगी। ड्रोन से इन दीपों की गणना की जाएगी।

दीपोत्सव पर गिनीज बुक की टीम बकायदे मौके पर मौजूद रहकर इस विश्वरिकार्ड का साक्षी बनने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र भी देगी। दीपोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा “एक दीया प्रभु श्री राम के नाम” पहल भी शुरू की गई। आप घर बैठे ही दीपोत्सव में हिस्सा ले सकते हैं। दीयों का दान ऑनलाइन किया जा सकता है।

दीपों के इस महापर्व में आप भी अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के ऐसे भक्ति-भाव को ध्यान में रखते हए इस वर्ष भी दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आप अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। कुल मिलाकर इस बार का दीपोत्सव और भी भव्य और ऐतिहासिक होगा साथ ही तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नई-नई आधुनिक रोशनियों से नहाएगी राम की पैड़ी।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button