न्यूज़बड़ी खबर

Baba Bageshwar Hindu Yatra: बाबा बागेश्वर ने ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा में लाखों हिंदुत्वों के साथ दिखाई ताकत !

'जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई भाई', लाखों हिंदुओं को बुलाकर पदयात्रा से पहले बागेश्वर बाबा ने दिखाई ताकत

Baba Bageshwar Sanatan Hindu Padyatra: धीरेंद्र शास्त्री 160 किलोमीटर की हिंदू एकता पदयात्रा पर निकलेंगे. वह बागेश्वर धाम से ओरछा जाएंगे। बाबा बागेश्वर की यात्रा में उनके हजारों की संख्या में उनके भक्त शामिल हुए हैं। रिपोर्ट से बात करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और इसे समाप्त करने के लिए सड़कों पर उतरने की जरूरत है.।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज यानि 21 सितंबर गुरूवार से हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से यह यात्रा ओरछा तक जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों लोग बागेश्वर धाम की ओर कूच कर चुके हैं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बीती रात वहां मौजूद एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया। आजतक से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और इसे रोकने के लिए सड़कों सड़क पर उतरने की जरूरत है।

यात्रा में शामिल यात्री के बारे में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, “यह बजरंगबली के भक्तों की भक्ति का प्रवाह है, यह हिंदू जागरण का प्रवाह है।” हम बजरंगबली की कृपा में विश्वास करते हैं। अब हिंदुओं में हमारी आस्था भी बढ़ रही है। हमारे देश में हिंदुओं के खिलाफ होने वाले अपराध उस दिन समाप्त हो जाएंगे जब हिंदू सड़कों पर उतरेंगे और अपने धार्मिक विरोधियों के खिलाफ बोलेंगे।

यह भी पढे़: रक्षा मंत्री एडीएमएम में भाग लेने के लिए लाओस पहुंचे, भारत के लिये कही बड़ी बात

हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार

बागेश्वर बाबा ने कहा हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वक्फ के पास अब साढ़े आठ लाख एकड़ जमीन है, जबकि 2005 से पहले यह सिर्फ कुछ सौ एकड़ थी। उन्होंने पहले ही संसद पर अपना दावा ठोक दिया है और कल वे यहां भी ऐसा करेंगे।

बाबा बागेश्वर जल्द करेंगे शादी

उन्होंने आगे कहा, “इस यात्रा में शामिल हुए कई लोगों की बेटियों को लव जिहाद के नाम पर ले गए, वो सब हमारे पास रोते हुए आते हैं. इसलिए हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण ठान लिया. हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है यह चिंता का विषय है. इसी चक्कर में तो हम शादी कर रहे हैं. हम जल्द शादी कर रहे है तुम टेंशन ना लो.

SEE MORE:  Latest News Today’s big news headlinesUttarakhand News Today Live

बाबा बागेश्वर मे आगे कहा यह भीड़ तीर्थ यात्रा के लिए नहीं है। ये हमारे परिवार के सदस्य हैं। बागेश्वर धाम में हर दिन यह मेला लगता है। अगर आप शनिवार या मंगलवार को यहां आएंगे तो आप इसे पागलपन का बड़ा मामला घोषित कर देंगे। यहां बहुत सारे भूत होंगे। हमने हिंदुओं को एक साथ लाने का संकल्प लिया है क्योंकि अगर हम जातियों में बंट गए तो निस्संदेह हमें मार दिया जाएगा। हमने जाति को खत्म करने का संकल्प लिया है।

इतनी दिन में पूरी होगी 160 किमी की पदयात्रा

आज यानी 21 नवंबर से धीरेंद्र शास्त्री की “हिंदू एकता” पदयात्रा शुरू हो रही है, जो 29 नवंबर तक चलेगी। इन नौ दिनों में वे बागेश्वर धाम से ओरछा के बीच 160 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक इस पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना और हिंदुओं को एक साथ लाना है। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त होंगे। इस दौरान वे हर दिन 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़  News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV  से।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button