Baba Bageshwar In Meerut Visit : हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे…‘मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करें’, बाबा बागेश्वर ने कर दी बड़ी मांग!
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से अपने बयान को सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात कही है। दरअसल, बाबा बागेश्वर शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखा जाना चाहिए।
Baba Bageshwar In Meerut Visit : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। वो अपनी कथाओं में इस बात पर चर्चा करते हैं। इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का भी नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला था। बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।
पढ़ें : शराब, बदले की आग और एक सोची-समझी हत्या! दोस्ती का छलावा… जब सहचर ही बन गया काल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर (मां भगवती आदि शक्ति के नाम) पर रखे जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने औरंगजेब को देश विरोधी बताते हुए मुगलों का भारत से नामोनिशान मिटाने की बात कही।
मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर कर दो-धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि मुजफ्फरनगर नाम बदलने की मांग पहले भी उठी है। बीते दिनों हिन्दू युवा वाहिनी ने ‘लक्ष्मी नगर’ नाम का प्रस्ताव दिया था। अब धीरेंद्र शास्त्री ने भी मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि हम जनपद वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालनी चाहिए।
पढ़ें : मेरठ में ईद की नमाज पर रोक और पासपोर्ट जब्ती का आदेश अवैध, कैराना सांसद इकरा हसन
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र की मांग चाहिए। मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए। शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे प्रसिद्ध स्थल है और कथा वाचकों के लिए परंपरा प्रभाव यही शुक्रताल से हुआ है। आने वाले भविष्य में हम भी वहां कथा सुनने वाले हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते, हमारी खुद की बजरंगबली की पार्टी है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे कि हनुमान जी की जो जन्मोत्सव यात्रा है। उसमें लक्ष्मीनगर के संकल्प को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम बदले। इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV