Dog Stuck In Car Engine: लाइफ में कभी कभी ऐसी घटना घट जाती है जिस पर आप यकीन नहीं कर पाते हैं. हाल ही में एक घटना देखने को मिली है जहां एक कार के इंजन (Engine) में एक छोटा सा कुत्ता 48 km तक फंसा रहा. उसकी चीख निकल गई और उसकी जान जाते-जाते रह गई लेकिन वह किसी तरह बच गया. दरअसल, यह मामला अमेरिका (America) के कंसास का बताया जा रहा है. इस घटना के वीडियो (Video) को भी हाल ही में एक यूजर ने साझा किया है. रिपोर्ट्स (Reporter) के अनुसार यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने कंसास से मिसौरी (Kansas to Missouri) तक की लगभग 50 KM की यात्रा कर डाली. इस दौरान पता भी नहीं चला कि जिस कार से वे जा रह यहीं, उस कार के इंजन(engine) में एक नन्हीं सी जान फंसी हुई है.
Read Also: UP BJP New Song: अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए BJP का नया गाना रिलीज!
इस कार के इंजन में एक छोटा सा पपी (Puppy) यानी कि कुत्ता फंसा हुआ था. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह छोटा सा कुत्ता इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और वह उसी में फंसा रहा. इसके बाद कार के ड्राइवर (Driver) को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी (Kansas to Missouri) की लगभग 30 km का सफर पूरा कर लिया इसके बाद जब वे सभी वहां पहुंचे तो एक महिला ने कुछ चीखें सुनीं. उन्होंने जब ध्यान से देखा तो इंजन में एक कुत्ता का बच्चा फंसा हुआ है. इसके बाद इंजन का बोनट खोलकर उसे निकाला गया. गनीमत इस बात की रही कि वह अभी तक जिंदा था. फिलहाल इस कुत्ते का रेस्क्यू (Rescue) किया गया और उसे बाहर निकाला गया उसकी मेडिकल (Medical) स्थिति की देख भाल की जा रही है और उसे खाने पीने को भी दिया जा रहा है.