Bangladesh Protest: बांग्लादेश में आरक्षण पर छिड़ा खूनी ‘रण’, सैकड़ों लोगों ने गंवाई जान!
Bangladesh Protest: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुआ हिंसक प्रदर्शन अबतक 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, 3 हज़ार से ज्यादा लोग घायल हैं। 300 के करीब पुलिसवाले घायल हुए हैं, जिनमें से 150 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए शनिवार को पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा दिया गया।कर्फ्यू के ऐलान के बाद सेना ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा है। सेना के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह खाक हो चुकी गाड़ियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
बांग्लादेश सरकार ने देश में इंटरनेट और मोबाइल सर्विस को बंद कर दिया है। जिससे बांग्लादेश के कुछ न्यूज़ चैनल बंद हो गए हैं। बांग्लदेशी अखबारों की वेबसाइट पर ख़बरों अपलोड नहीं हो पा रही हैं।हालांकि, इतनी तैयारी के बावजूद भी प्रदर्शनकारी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं।कर्फ्यू के दौरान सेना और पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी करने वाले छात्रों को ढूंढा जा रहा है। राजधानी ढाका में तो सड़कों पर पुलिस के जवान फायरिंग करते हुए भी दिखाई दिये, इस वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है।
भारत, बांग्लादेश के हालात पर नज़र बनाए हुए है। हालात को देखते हुए कोलकाता से बांग्लादेश के लिए चलने वाली ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।भारत ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी. जिसके बाद करीब 800 भारतीय स्टूडेंट देश लौट आए हैं। बांग्लादेश में करीब 15 हज़ार भारतीय रहते हैं, जिनमें से करीब साढ़े 8 हज़ार तो स्टूडेंट ही हैं।