उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bareilly Investers Summit: बरेली में 500 से ज्यादा निवेशकों ने 13000 करोड़ निवेश को दी सहमति

बरेली में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, सेंटर यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी समेत करीब 500 निवेशकों ने 13हजार करोड़ के निवेश को अपनी सहमति दी है। बरेली में फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, डेयरी और एमएसएमई के क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

बरेली । बरेली इन्वेस्टर्स समिट (Bareilly Investers Summit) में 500 से ज्यादा निवेशकों ने 13000 करोड़ निवेश को दी सहमति दी है। 13 हजार करोड़ के नये कारोबार शुरु होने से नाथ नगरी को नई पहचान मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।
बरेली के आइएमए सभागार में बरेली इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया।

इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद संतोष गंगवार, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढेंः Cricketer मोहम्मद शमी को पत्नी को हर माह देना होगा 1.30 लाख का गुजारा भत्ता, कोलकाता कोर्ट का आदेश

बरेली में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, सेंटर यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी समेत करीब 500 निवेशकों ने 13हजार करोड़ के निवेश को अपनी सहमति दी है। बरेली में फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, डेयरी और एमएसएमई के क्षेत्र में निवेश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

कार्यक्रम में बरेली के उद्यमियों ने फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल बायोफ्यूल समेत रोजगार के कई क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। इस मौके पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि बरेली के उद्यमियों ने फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल बायोफ्यूल समेत रोजगार के कई क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव दिया है।

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि बरेली तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक शहर बनने जा रहा है। अभी तक जरी जरदोजी, बांस, पतंग, मांझा, मेंथा, फर्नीचर लेने के लिए दूर दराज से लोग बरेली का रुख करते थे। लेकिन अब इन परंपरागत व्यवसायों से इतर निवेश होने से नये व्यवसाय होने की शहर और समृद्ध होगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button