ट्रेंडिंग

Up Saharanpur news: हो जाएं सावधान! स्मार्ट रोड से उठा लें मलवा, नही तो लगेगा जुर्माना

Up Saharanpur news: स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन स्मार्ट रोड का कार्य पूरा हो चुका है उन रोड्स पर वेस्ट मैटेरियल व अन्य कंस्ट्रक्शन का जो सामान या मलवा बिखरा पड़ा है उसे तीन दिन के भीतर हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान जब्त कर पेनाल्टी लगायी जायेगी।

Smart City CEO /नगरायुक्त संजय चौहान ने यह निर्देश smart City की परियोजनाओं से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्मार्ट रोड पर जगह-जगह वेस्ट मैटेरियल व अन्य कंस्ट्रक्शन का सामान बिखरा पड़ा है। अंडर केवलिंग के कार्य का भी सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। अनेक स्थानों पर मोटे तार व पाइप ऐसे ही बाहर खुले छोड़ दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये सब वेस्ट मैटेरियल तीन दिन के भीतर हटाकर सब व्यवस्थित नहीं किया गया तो निगम द्वारा यह सब सामान जब्त कर सम्बंधित कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगायी जायेगी।

नगरायुक्त ने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि पांवधोई नदी पर बनाये गए पुलों एवं ढमोला नदी पर निर्माणाधीन पुलों के नीचे काफी बिल्डिंग मैटेरियल बिखरा हुआ छोड़ दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्षा ऋतु से पहले यह सब मैटेरियल वहां से हटा लिया जाए ताकि नदियों में पानी के प्रवाह में कोई अवरोध पैदा न हो। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में जलप्रवाह अवरोध की स्थिति में नदी के किनारे स्थित आबादी में पानी घुसकर नुकसान पहुंचा सकता है और विकट स्थिति पैदा हो सकती है।

उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के तहत नालियों का कार्य चल रहा है और वहां किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न हो रहा है,वहां व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों से सम्पर्क कर नालियों के निर्माण का कार्य जल्दी पूरा कराएं। समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, डीजीएम वित्त मोहित कुमार के अलावा स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं यूपीपीसीएल, सेतु निगम, आर सी सी व विद्युत विभाग आदि के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button