MP Cyber Crime News Update: सावधान! सिर्फ एक ‘क्लिक’ से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें ये खबर क्यों है बेहद जरूरी!
साइबर ठगी को रोकने के लिए पुलिस चाहे जितने कदम उठाए, लेकिन जालसाज उन्हें चकमा देने के लिए दो नए तरीके निकाल रहे हैं। साइबर ठगों ने अब फोटो को ठगी का नया हथियार बना लिया है। इसकी मदद से हैकर्स लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं।
MP Cyber Crime News Update: साइबर ठगी को रोकने के लिए पुलिस चाहे जितने कदम उठाए, लेकिन जालसाज उन्हें चकमा देने के लिए दो नए तरीके निकाल रहे हैं। साइबर ठगों ने अब फोटो को ठगी का नया हथियार बना लिया है। इसकी मदद से हैकर्स लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस नए तरीके से साइबर ठगी के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में यह खतरा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि भोपाल, जबलपुर समेत अन्य शहरों में इस तरह से लोगों के बैंक खातों में जमा पैसे चोरी होने की शिकायतें मिली हैं।
शिवपुरी निवासी राहुल गौड़ को साइबर जालसाजों ने वॉट्सऐप पर एक फोटो भेजी थी। अनजान नंबर से आए फोटो मैसेज को देखने के बाद राहुल ने उसे डाउनलोड करने के लिए क्लिक किया। जब फोटो अपलोड हुई तो उसके साथ ही उनके फोन में कस्टमर सपोर्ट ऐप डाउनलोड हो गया। इसके बाद राहुल का फोन हैक हो गया। तमाम कोशिशों के बावजूद राहुल फोन पर कोई कमांड नहीं दे पा रहे थे। इसकी मदद से जालसाजों ने उनके खाते में जमा 5400 रुपये उड़ा लिए।
पढ़े : 86% भारतीय CEO उभरती तकनीकों में निवेश को प्राथमिकता दे रहे, EY सर्वेक्षण
ठगी का प्रयास कोशिश नाकाम
भितरवार निवासी गौरीशंकर को भी इसी तर्ज पर फोटो भेजकर ठगने की कोशिश की गई। गौरीशंकर ने भी एक अज्ञात फोटो अपलोड की, लेकिन एप खुलते ही गौरीशंकर ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिसके बाद इस वजह से जालसाज गौरीशंकर के फोन को हैक नहीं कर सका।
यह तरीका अपनाते ठग
जालसाज अनजान लोगों को फोटो भेजते हैं। अगर लोग इन्हें डाउनलोड नहीं करते तो वे उन्हें कॉल करके यह कहकर फंसाने की कोशिश करते हैं कि वे फोटो पहचान लेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
धोखाधड़ी के लिए जालसाज इन फोटो के नीचे ऐसा टेक्स्ट भी लिख देते हैं जिसे पढ़ने के बाद लोगों में फोटो डाउनलोड करने की इच्छा बढ़ जाती है।
ऐसे रखें सावधानी
अपने मोबाइल में ऑटोमेटिक डाउनलोड सुविधा का उपयोग न करें। यदि ऑटो डाउनलोड विकल्प सक्षम है, तो मोबाइल धारक को पता ही नहीं चलेगा कि जालसाजों का मनी ऐप उसके फोन में कब रजिस्टर हो गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अनजान नंबरों से आने वाली फोटो या मैसेज को नज़रअंदाज़ करें। अगर फोटो भेजने वाला नंबर संदिग्ध लगे तो उसे ब्लॉक कर दें। धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी जरूरी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV