Beating of Jail Constable:अवैध कमाई बंटवारे को लेकर बंदी रक्षकों ने साथी को डंडों से पीटा,पांच निलंबित
जेल डीजी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बंदी रक्षक की पिटाई करने वाले बंदी रक्षक निलंबित कर दिये गये हैं। निलंबित होने वालों में रायबरेली जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक विजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार, राजीव कुमार शुक्ला व जसवंत तोमर हैं। डीजी जेल ने कहा है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रायबरेली। जिला कारागार में जेल में होने वाली अवैध कमाई के बंटवारे को लेकर जेल बंदी आपस में भिड़ गये। यहां तैनात एक बंदी रक्षक पर उसके ही पांच साथियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। पांच बंदी रक्षकों ने अपने साथी मनीष दुबे को जेल परिसर में डंडों से जमकर पीटा। साथियों की पिटाई से घायल बंदी रक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बंदी रक्षक मनीष दुबे ने सदर कोतवाली में पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर जेल विभाग के अफसरों ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया। जेल महानिदेशक ने बंदी रक्षक की पिटाई मामले तत्काल एक्शन लिया है।
यह भी पढेंः Doubt of theft: चोरी के शक में महिला ने 5 सेकेंड़ में जड़ दिये 9 थप्पड़, वायरल वीडियो की जांच शुरु
बताया जा रहा है कि जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक मुकेश दुबे अपनी ड्यूटी खत्म के बाद जेल गेट से बाहर निकले। तभी 5 बंदी रक्षकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इन सबने मिलकर मुकेश की डंडों से पिटाई शुरु कर दी। इससे बंदी रक्षक मुकेश दुबे घायल हो गया। मुकेश की चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी और बच्चे उसे बचाने दौड़े। इस दौरान हमलावर सिपाही मौके से भाग खड़े हुए।
जेल डीजी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बंदी रक्षक की पिटाई करने वाले बंदी रक्षक निलंबित कर दिये गये हैं। निलंबित होने वालों में रायबरेली जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक विजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार, राजीव कुमार शुक्ला व जसवंत तोमर हैं। डीजी जेल ने कहा है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।