Bengal Murshidabad Violence Update: बंगाल में योगी मॉडल से होगा ‘दंगाइयों’ का उपचार! ‘लातों के भूत बातों से नहीं…’.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वो बिल्कुल सटीक कहा.ये बात अलग है कि सियासत हो रही है.लेकिन ये सवाल इसलिए क्योंकि अगर हिंदुस्तान में ही हिंदुओं पर अत्याचार की सारी हदें पार हो जाएं.तो सवाल पूछा जाना लाजमी हो जाता है.अगर हिंदुस्तान में ही हिंदू बहन बेटियों पर खुलेआम वार किया जाए
Bengal Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद मुस्लिम बहुल 8 अप्रैल हिंसा की आग में झुलस रहा है. वक्फ बोर्ड कानून लागू होने के बाद ऐसा उबाल आया कि हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारा है. इससे पहले भी बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देकर हिंदुत्व का एजेंडा सेट किया था.अब बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा की चिंगारी पर योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद देशभर की सियासत फिर उफान मारने लगी है. ये देश के सबसे बड़े सूबे के वहीं योगी आदित्यनाथ हैं जो दंगाइयों के लिए कई काल बन चुके हैं.जिनके खौफ से माफिया गले में तख्ती लटकाकर कांपते हुए थान में आत्मसमर्पण हैं. इनके भय से कट्टरपंथियों की रूह कांप उठ जाती है.जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं.कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखा गया. जब मुख्यमंत्री योगी ने बेबाकी से दंगाईयों पर प्रहार किया.
ये प्रहार उन्होंने उस वक्त किया जब वो हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसे लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सब मौन हैं. मुर्शिदाबाद दंगों पर कांग्रेस मौन है. समाजवादी पार्टी (सपा) मौन है. टीएमसी (TMC) चुप है. वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं. वे बेशर्मी से बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए. वे भारत की भूमि पर बोझ क्यों बन रहे हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास पर बोल रहे थे.कि तभी उनके के भाषण में एंट्री होती है. बंगाल हिंसा की.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैक टू बैक कई प्रहार किया.मुख्यमंत्री योगी ने ममता बनर्जी से लेकर तमाम विपक्ष के नेताओं को आडे हाथ लिया.और सनातन विरोधी सोच को उजागर कर दिया.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वो बिल्कुल सटीक कहा.ये बात अलग है कि सियासत हो रही है.लेकिन ये सवाल इसलिए क्योंकि अगर हिंदुस्तान में ही हिंदुओं पर अत्याचार की सारी हदें पार हो जाएं.तो सवाल पूछा जाना लाजमी हो जाता है.अगर हिंदुस्तान में ही हिंदू बहन बेटियों पर खुलेआम वार किया जाए.तो फिर प्रहार करना जरूरी हो जाता है.लेकिन सवाल बार बार यही पूछा जाता है.कि जब-जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है.तो फिर विपक्ष मौन क्यों हो जाता है.मुस्लिम तुष्टिकरण की ऐसे भी क्या मजूबरी जो सियासतदानों खामोश हो जाते हैं.वक्फ कानून के विरोध से धधकी हिंसा में बंगाल जल रहा है.आलम ये है कि हिंदू परिवार पलायन करने पर मजबूर हैं.लेकिन सूबे की मुखिया ममता बनर्जी को कोई फर्क नहीं पड़ता.विपक्ष मौन साधे हुए है.अब कहां चले वो लोग जो ऑल आइज ऑन राफा का कैंपेन चला रहे थे.जलते बंगाल पर सियासी मौन है.लेकिन CM योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा पर जोरदार चोट की है.
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा.बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं.उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.बंगाल हिंसा पर विपक्ष की चुप्पी पर भी CM प्रहार करते हुए कहा.पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सब चुप हैं.मुर्शिदाबाद दंगों पर कांग्रेस से लेकर सपा तक चुप है.वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं.वे बेशर्मी से बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं.दंगाई का इलाज बताते हुए CM योगी ने तल्ख लहजे में कहा.लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे.अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए.ऐसे में सवाल उठता है.देश विरोधी एजेंडा, विपक्ष का फंडा.हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष मौन क्यों. सवाल तो ये भी ख़डा होता है कि बंगाल में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है.वो कम थमेगा.चूंकि बंगाल में हिंदुओं का खुलेआम कत्लेआम किया जाता है.लेकिन विपक्ष के नेता एक बयान नहीं देते हैं.आपकी क्या कुछ राय है.इस ख़बर को लेकर.हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV