ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Bhabi Ji Ghar Par Hai: Maldives में संस्कारी अंगूरी भाभी ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, दिलकश फोटोज़ देख नहीं हटा पाएंगे नज़रें!

नई दिल्ली: ‘भाभी जी घर पर है’ की शुभांगी अत्रे रियल लाइफ को खुलकर जीती है, और हमेशा मस्ती करती रहती है. इस समय वो मालदीव्स में अपना वीकेंड इनज्वॉय कर रही है.सीरियल में सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली ‘अंगूरी भाभी’ रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं.

टीवी के मशहूर सीरियल भाबीजी घर पर हैं के सभी किरदार अपने आप में निराले हैं. बात चाहे विभूति नारायण मिश्रा की हो या फिर मनमोहन तिवारी की, सबकी एक्टिंग एक से बढ़कर एक है. गोरी मेम और अंगूरी भाभी के तो अलग भी जलवे हैं. आज हम बात कर रहे हैं अंगूरी भाभी का किरदान निभाने वाली शुभांगी अत्रे की. जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शुभांगी अत्रे काफी मशहूर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Namrata Malla के इस अंदाज़ ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, फोटोज़ पर फैंस ने की कमेंट्स की बौछार

इन दिनों शुभांगी अत्रे अपनी गर्लगैंग के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, और वहां पर मस्ती करते हुए उन्होंने फोटोज शेयर की है. जिसमें वो बिकनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दी. शुंभागी इस तस्वीर में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही है.

अंगूरी भाभी इसमें नीले रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहने कातिलाना पोज देती हुई दिखाई दीं. इसमें शुभांगी सिर पर टोपी और वेस्टर्न ड्रेस में हाथ में गिलास पकड़े जूस का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दीं. वो जमकर मस्ती कर रही है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button