नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का मंगलवार को जम्मू में निधन हो गया। सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “प्रो. भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
वे बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में फिर आंतकियों ने की हिन्दू टारगेट किलिंग, स्कूल में घुसकर हिन्दू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
बता दें कि भीम सिंह का जन्म अगस्त 1941 में तत्कालीन जम्मू और कश्मीर रियासत के रामनगर इलाके में हुआ था। वे 1982 में अपनी पत्नी जय माला के साथ पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी। उन्होंने 2012 तक 30 वर्षों तक पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।