पटना: सीबीआई ने रेलवे भर्ती घोटाले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार किया है। भोला यादव लालू प्रसाद यादव के विश्वनीय व नजदीकी हैं। वह लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान उनके स्पेशन ड्यूटी अधिकारी(ओएसडी) रहे हैं। लालू के रेलमंत्री के कार्यकाल में उनके लेनदेने का सारा कार्य वही देखते थे।
भोला यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीठ से विधायक चुने गये थे, हालांकि वह 2020 में हायाघाट सीट से लडें थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। सीबीआई ने भोला यादव को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रहते भोला यादव को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए जमीन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने भोला के पटना, दरभंगा सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें- Noida IT Raid: नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी, फरीदाबाद में मिला 66 लाख कैश
इस मामले में इससे पहले सीबीआई की टीम मई के तीसर सप्ताह में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, दिल्ली और गोपालगंज के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। हालांकि सीबीआई ने अभी इन सबके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई की है।