उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

आगरा के शिव मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से दो की मौत, कई मलबे में दबे, सीएम योगी ने लिया एक्शन

Agra News: उत्तर प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां आगरा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एक शिव मंदिर की छत आचानक भर-भराकर नीचे गिर गई। जिसके बाद मंदिर में हादसे से हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। शिव जयकारों की गूंज एकदम से चीख पुकार में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को सज्ञांन में लिया और आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं मलबे में एक दर्जन से अधिक दबे होने की खबर है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दबे लोगों को निकालने का काम कर रही है। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। मलबे को हटाने में स्थानीय लोग मदद कर रहें है।

बता दें कि जिस शिव मंदिर में ये हादसा हुआ है। वो शाहगंज के महावीर का बताया जा रहा है। इन दिनों वैसे भी सावन का महीना चल रहा है और आज सावन का सोमवार भी है तो ऐसे में मंदिर में भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है। जिस दौरान हादसा हुआ मंदिर में भक्तों की भारी संख्या मौजूद थी। खबर ये भी है कि इस दौरान मंदिर में कांवड़ियां शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए मौजूद थे जिसकी वजह से मदिंर में और भी ज्यादा भीड़ थी।

मंदिर में भगवान शिव के जयकारे लग रहे थे, तो वहीं तमाम भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगें हुए थे तभी अचानक ये हादसा हो गया जिससे लोगों में चीख पुकार मच गई। मंदिर में अभी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पूरे क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वहीं इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सीलन की वजह से ये हादसा हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

सीएम ने लिया हादसे का संज्ञान

वहीं इस अचानक हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को अपने संज्ञान में लिया। घटना पर दुख भी जताया। उन्होंने ने अधिकारियों को कड़ें आदेश दिए हैं दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। साथ ही उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button