नई दिल्ली: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) के इस सीजन का पहला हफ्ता काफी धमाकेदार बिता। बिग बॉस 16 के पहले दिन से ही कांटेस्टेंट्स मे काफी बहस-लड़ाईयां हुई और बिग बॉस ने भी इस बार शो कि शुरुवात से ही कांटेस्टेंट्स कि मुश्किलें बढ़ानी शुरु कर दी। इस सीजन शो मे कई बदलाव किये गये। शो के होस्ट सलमान ने ‘शुक्रवार के वार’ मे सभी कांटेस्टेंट्स को आइना दिखाया। जिसके बाद ‘शनिवार के बार’ मे शो मे ‘गुडबाय’ की स्टार नीना गुप्ता और रश्मिका मंदना सीजन की पहली गेस्ट बनके आई।
आज के एपिसोड Bigg Boss 16) मे घरवालों पर ‘रविवार का वार’ किया जायेगा। जिसमे घर मे एक और बॉलीवुड स्टार एंट्री लेंगे। जो होंगे सुपर फेमस एंकर, एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर शेखर सुमन। शेखर सुमन कई टीवी रियलिटी शोज मे जज बन चुके है। अब बिग बॉस हाउस मे शेखर सुमन धमाल मचाने के लिए आ रहे है। शेखर सुमन इस सीजन के दूसरे गेस्ट होने जो शो मे कांटेस्टेंट्स की क्लास लगाने आ रहे है।
घर मे होगी शेखर सुमन की एंट्री
बीती रात एपिसोड के अंत मे दिखाये गये प्रोमो (Bigg Boss 16) मे शेखर सुमन, घर मे शानदार तरीके से एंट्री लेते दिखाई दिये उनके हाथ मे एक फेस मास्क दिखाई देता है। प्रोमो वीडिओ मे एक कैप्शन आता है,” शेखर सुमन के साथ मूव एन्ड शेक, अब उतरेंगे सभी के चेहरे से नकाब।“
यह भी पढ़ें: मालदीव वेकेशन से Rashmika Mandanna ने सांझा की तस्वीरें, फैंस ने अदाकारा से पूछा- ‘Vijay Deverakonda नही आ रहे नज़र’
वीडिओ से साफ समझ आ रहा है की शेखर सुमन ‘रविवार के वार’ मे सभी कांटेस्टेंट्स का असली चेहरा सबके सामने लाएंगे। जिसके साथ ही शो मे दर्शकों के तीखे सवालों का सामना भी घरवालो को करना पड़ेगा।
दो नही तीन दिन होगा वीकेंड का वार
अब से पहले के सीजन्स मे वीकेंड का वार दी दिनों शनिवार और रविवार का होता था। लेकिन इस बार कांटेस्टेंट्स को तीन दिनों के वार का सामना करना पड़ेगा। शो के होस्ट सलमान हर हफ्ते कांटेस्टेंट्स की क्लास लगाते ही है। लेकिन अब ‘रविवार का वार’ मे शेखर सुमन कैसे कांटेस्टेंट्स का असली चेहरा बाकी घरवालों और दुनिया के सामने लाते है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।