Bihar Band News: बिहार बंद से हिला प्रदेश! कहीं ट्रेन रोकी, तो कहीं चक्का जाम; तेजस्वी के साथ सड़कों पर उतरे राहुल गांधी
बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है. पटना, खगड़िया, जहानाबाद और हाजीपुर समेत बिहार के अधिकतर जिलें में सड़क जाम, आगजनी और नारेबाजी शुरू हो चुकी है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाये रखी हुई है.
Bihar Band News: 9 जुलाई को बिहार में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर थी। महागठबंधन ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) के विरोध में ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया, जिसका असर सुबह से ही पूरे प्रदेश में दिखने लगा। जगह-जगह ट्रेनों को रोका गया, सड़कें जाम की गई और प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की। पटना की सड़कों पर तो एक ऐतिहासिक नजारा दिखा, जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने उतरे।
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में उबाल साफ महसूस किया जा रहा है। महागठबंधन ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन के नाम पर कुछ गड़बड़ी की जा रही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसी मुद्दे पर पूरे बिहार में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
पटना में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
राजधानी पटना में महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत दिखाते हुए एक विशाल मार्च निकाला। इस मार्च की अगुवाई पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की। उनके साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। इनके अलावा, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई (ML) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी इस मार्च में शामिल हुए। उनका कहना था कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के इस ‘गहन पुनरीक्षण’ की प्रक्रिया ठीक नहीं है।
राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल
बिहार बंद पर बोलते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग, मैं आपको साफ कह रहा हूं। मैं बिहार और हिंदुस्तान की जनता को स्पष्ट कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था और वैसे ही बिहार के चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता है कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया, इसलिए वे बिहार मॉडल लाए हैं। ये गरीबों की वोट छीनने का तरीका है…”
कन्हैया कुमार और आरजेडी नेताओं ने भी भरी हुंकार
एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार भी बिहार बंद के समर्थन में पटना की सड़कों पर उतरे। उन्होंने कहा, “सड़कों पर उतरे हैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए, क्योंकि कहा जाता है कि अगर सड़कें सूनी हो जाएँ, तो संसद आवारा हो जाती है, इसीलिए सड़कों पर उतरना जरूरी है।”
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने भी इस बंद को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “वे गरीबों, किसानों और दलितों को उनके मताधिकार से वंचित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग को भाजपा आयोग नहीं बनना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए… विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को वापस लेना होगा। इसके लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई जारी रहेगी।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पूरे प्रदेश में दिखा बंद का असर
बंद का असर केवल पटना तक ही सीमित नहीं रहा। जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरजेडी की छात्र शाखा के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए ट्रेन को रोकने की कोशिश की। नालंदा (Nalanda) जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित मघड़ा में भी RJD समर्थकों ने सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने समय पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया।
कुल मिलाकर, बिहार बंद ने यह साफ कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी पारा काफी ऊपर चढ़ने वाला है। अब देखना यह होगा कि इस विरोध प्रदर्शन का चुनाव आयोग और सरकार पर क्या असर पड़ता है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV