उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: बिजनौर पुलिस को कामयाबी, साँई मन्दिर में चोरी का खुलासा

Bijnor police got success, theft in Sai temple revealed



UP Bijnor News: चार दिन पहले हुई साँई मंदिर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद करते हुए,इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की एक मोटरसाइकिल दो अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।


बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के शम्भा बाज़ार साँई मंदिर में 13/14/ सितंबर की रात्रि को अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मंदिर में रखी मूर्ति,पीली धातू का छत्र व नगदी चोरी कर ली थी, और माल लेकर फरार हो गए थे,मंदिर में चोरी होने की घटना का 14 सितंबर की सुबह उस वख्त पता लगा,जब पंडित जी मंदिर आए और उन्होंने वहां से समान और नगदी गायब देखी। अरुण कुमार खन्ना पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला शम्भा बाजार साँई मंदिर द्वारा एक तहरीर थाना कोतवाली शहर पुलिस को देते हुए बताया मोहल्ला शम्भा बाजार साईं मंदिर से अज्ञात चोरों ने दरवाजा खोलकर श्री गणेश जी की मूर्ति,दान पत्र,चौकी व छात्र अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से चोरी कर लिया गया है।वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुरानी तहसील के खंडहर से चोरी किया माल बरामद कर लिया।


थाना कोतवाली शहर पुलिस मुखबिर की सूचना पर अज्ञात चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुंच गई। चोरी करने मे दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए एक पंकज पुत्र सक्तु सिंह निवासी ग्राम रामजी वाला थाना मंडावर,दूसरा अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र सुरेश निवासी काशीराम कॉलोनी मोहल्ला खत्रियान बिजनौर,को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कृष्ण भगवान की मूर्ति,एक छत्र पीली धातू टुकड़ो में टूटा हुआ,घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल,दो अवैध चाकू,बरामद करते हुये,साँई मंदिर में चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button