मध्यप्रदेश का सत्ता संग्राम : जनजातीय वोटों पर बीजेपी की नजर ,आज अमित शाह करेंगे बालाघाट का दौरा
Madhya Pradesh Political News: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी किसी भी सूरत में सत्ता में बने रहने की लड़ाई लड़ रही है जबकि विपक्षी कांग्रेस सत्ता हासिल करने की लड़ाई लड़ रही है। दोनों पार्टियों की नजर आदिवासी सीटों पर है। कांग्रेस और बीजेपी को पता है कि जनजातीय वोटर जिस पार्टी के साथ जाएंगे मध्यप्रदेश में उसकी ही जीत होगी। जिस तरह से दिल्ली का रास्ता यूपी की जीत से तय होता है थी उसी तरह से मध्यप्रदेश की जीत का रास्ता जनजातीय वोटर्स से तय होता है। यही वजह है कि जनजातीय वोट को अपने पाले में लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज बालाघाट जा रहे हैं। वहां वे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 27 तारीख को खुद पीएम मोदी शहडोल जा रहे हैं।
शहडोल भी आदिवासी बहुल इलाका है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की आदिवासी आबादी पर गौर करें तो करीब सूबे में 22 फीसदी आबादी आदिवासियों की है। राज्य की कुल 230 सीट में से 47 सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है। वही करीब 84 सीटें ऐसी है जहाँ आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि बीजेपी इस बार खासतौर पर इस आदिवासियों पर नजर टिकाए हुए है। 2013 में बीजेपी को इसी आदिवासी वोटर्स से जीत हासिल हुई थी। फिर 2018 के चुनाव में कांग्रेस को आदिवासियों ने साथ दिया तो कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हुई थी।
लेकिन इस बार फिर बीजेपी इन आदिवासी सीटों पर काम कर रही है।
आज शाम को अमित शाह बालाघाट में जन सभा को सम्बोधित करेंगे। खबर के मुताबिक आज की सभा में बड़ी संख्या में लोग इकठा किये जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि शाह कई योजनाओं की भी चर्चा कर सकते हैं। वैसे शिवराज सरकार आदिवासियों के लिए कई योजनाओं को चला रहे हैं लेकिन आदिवासी समाज बीजेपी से काफी नाराज हैं। कहा जा रहा है कि आदिवासियों की नाराजगी को दूर करने के लिए अमित शाह आज वहाँ जा रहे हैं।
इसके बाद शहडोल में पीएम मोदी खुद जान सभा को सम्बोधित करेंगे और कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। खबर के मुताबिक पीएम मोदी आदिवासियों को लिए कोई नई योजना का ऐलान भी कर सकते हैं ताकि चुनावी लाभ मिल सके। उधर कांग्रेस भी लगातार आदिवासी समाज के बीच जा रही है।