ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

BJP विधायक और चैयरमैन को कीचड़ से नहलाया, फिर भी खुश नहीं हुए ‘इंद्रदेव’

महाराजगंज। जुलाई माह में भी बारिश न होने पर इंद्रदेव को खुश करने के लिए महाराजगंज की पिपरदेउरा की महिलाओं ने कजरी गीत गाये और सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को रात में कीचड़ से नहला, ताकि मूसलाधार बरसात हो और गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ किसानों की फसलों को भी भराई हो सके।

महाराजगंज सदर नागरिकों का कहना है कि जुलाई में पड़ रही भंयकर गर्मी और जिले में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। यहां मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंके या कीचड़ से नहलाया जाए तो इससे इंद्र भगवान खुश होते हैं तथा बारिश कराते हैं। महराजगंज के लोगों ने इसी मान्यता के चलते विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया गया है। यह अलग बात है कि इंद्रदेव अभी तक प्रसन्न नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI : लॉर्डस के मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे Rohit Sharma के धुरंधर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

नगर पालिका महाराजगंज के चैयरमैन कृष्ण गोपाल जयसवाल ने बताया कि दशकों पहले ऐसी मान्यता थी कि यदि अपने नगर या गाँव के मुखिया या किसी सम्मानित व्यक्ति को अगर कीचड़ व पानी से नहलाया जाय, तो इन्द्रदेव खुश होकर बरसात करते हैं। इसी मान्यता को लेकर क्षेत्रीय जनता ने उन्हें व विधायक को कीचड़ और पानी से स्नान कराया गया।

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं। बारिश न होने के कारण रोपाई सूख रही है। पुरानी परम्परा रही है कि कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी। इसलिए जनभावना और लोगों की धार्मिकता मान्यता का सम्मान करते हुए उन्हें कीचड़ से नहाना स्वीकार कर लिया।

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि हर वर्ष की तरह महिलाओं ने इस साल भी भाजपा विधायक और चेयरमैन को कीचड़ से नहलाया है, जिससे जुलाई के महीने में खूब बारिश हो और भीषण गर्मी से राहत मिल सके। उनका विश्वास है कि अब जल्द ही इंद्र देव प्रसन्न होकर उनके क्षेत्र में मूसलाधार बारिश करेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button