Rajsthan News: केन्द्र के 9 साल पर बात करते हुए सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि अजमेर की एक रैली से ही मुख्यमंत्री की नींद उड़ गई, अभी तो प्रधानमंत्री ने राजस्थान मैं आना ठीक से शुरू भी नहीं किया। एक सवाल पर जोशी बोले कि जो मुख्यमंत्री कहते है कि भाजपा योजनाओं को बंद कर देगी वो पहेले यह बताये कि भमाशाह योजना को चिरंजीवी किसने बनाया?
जोशी बोले कि हमारी अन्नपूर्णा योजना को इंदिरा रसोई किसने बनाया, आपका प्रेम है इंदिरा जी से तो नई योजना लाते माँ अन्नपूर्णा का नाम बदलकर योजना को लाना यह है धोका, हमारे मार्डन स्कूल को महात्मा गांधी स्कूल बनाकर किसने जनता को गुमराह किया,इसका जवाब दे मुख्यमंत्री तो पता चलेगा कि जन हितकारी योजना लाने का श्रेय किसको है, जोशी बोले कि सभी योजना हमारी सरकार की थी जिनका नाम बदलकर जनता को गुमराह कर रहे है।
इसके आगे जोशी बोले कि आज जो भी योजना राजस्थान मैं लागू है उसमे पैसे किसके लगे है मुख्यमंत्री जरा जनता को बताये, जोशी बोले कि गैस सिलेंडर मैं जो वाहवाही गहलोत ले रहे है उसमे 200 रूपए केंद्र सरकार के है, चिरंजीवी मैं जो पैसे लगे है वो आयुष्मान भरत के है, मुख्यमंत्री जरा जनता को बताय की केंद्र के बिना कोई भी योजना राजस्थान मैं सम्भव है।
जोशी ने कहा मुख्यमंत्री सिर्फ गुमराह कर सकते है जन हित का काम भाजपा ने ही किया है।