BJP VS I.N.D.I.A Alliance: केजरीवाल पर टिप्पणी वाले बयान को लेकर अमित शाह पर भड़के कपिल सिब्बल कहा..
BJP VS I.N.D.I.A Alliance: बीजेपी (Bhartiya Janta Party) नेता और केंद्रीय मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत पर तंज करते हुए कहा है, कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं। साथ ही उन्होंने कहा की बहुत लोग मानते हैं की स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है। शाह के इस बयान को लेकर कोंग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि अगर गृहमंत्री को कानून के बारे में जानकारी होती तो ऐसी टिप्पणी नहीं करते।
सीनियर वकील और कोंग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया है। और साथ ही वो कहते है की उनका यह बयान बेहद ही आपत्तिजनक है। अमित शाह ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिला एक स्पेशल ट्रीटमेंट है। अमित शाह ने बातों बातों में कहा कि, लोग कहते हैं उन्होंने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि वह उन लोगों पर भरोसा करते हैं।
कपिल सिब्बल ने कहा गृहमंत्री को कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लोग कहते हैं कि पीछे मत छुपीए आज मैं उन्हें समझाऊंगा कि अगर दो-तीन साल से ज्यादा की सजा होती है तो उसे सजा पर रिश्ते मिल जाता है तो वह नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ सकता है और साथ ही चुनाव के लिए प्रचार कर सकता है और नामांकन दाखिल कर सकता है बृजभूषण की तरह उन पर भी तो कर सेट दाखिल है आखिर वह अपने बेटे के लिए प्रचार कैसे कर रही है जिस पर आरोप लगा है वह प्रचार क्यों नहीं कर सकता और कपिल कपिल सिब्बल इतने पर ही नहीं रुके गृहमंत्री को कानून की उतनी जानकारी नहीं है अगर इस बारे में उन्हें पता होता तो वह इस तरह के बयान नहीं देते।
दरअसल बुधवार को अमित शाह ने दिए यह नए इंटरव्यू में केजरीवाल की जमानत से पूछे सवाल पर कहा कि कई लोगों को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को मिला अंतरिम जमानत स्पेशल ट्रीटमेंट जैसा है पर यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में 21 मार्च को ईद ने गिरफ्तार किया था तिहाड़ जेल में 50 दिन गुजारने के बाद उन्हें 10 में को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक राहत मिली है उन्हें 2 जून को फिर से सरेंडर करना होगा।