नई दिल्ली: छपरा जिले के खैरा थाना स्थित खोदाईबाग इलाके के ओलहनपुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें रविवार दोपहर जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. बिहार के छपरा जिले खोदाईबाग गांव में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की भी खबर है. वहीं कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं. इस ब्लास्ट में एक 3 मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि ये धमाका बहुत जोरदार था. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई थी.
दरअसल, छपरा जिले के खैरा थाना स्थित खोदाईबाग इलाके के ओलहनपुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें रविवार दोपहर जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिसके बाद करीब 1 बजे तीन शवों को मलबे के नीचे से निकाला गया.
बता दें कि फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है. इससे पहले,जिले के खोदाई बाग के ओलहनपुर में पहले भी दो बार बम विस्फोट हो चुका है. इस इलाके में करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां बताई जा रही हैं.