Deoria News UP: खून से लथपथ युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Blood-soaked youth's body found, relatives accused of murder
Deoria News UP: देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली अन्तर्गत अकटाहिया उर्फ मटियरी के प्राइमरी स्कूल के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब खून से लथपथ युवक का शव मिला। स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत अमौनी खास के निवासी चंदन गौतम पुत्र घुरहू प्रसाद उम्र तकरीबन 25 जो अपने मित्र के घर अकटहिया भोजन करने गए थे। जब देर रात चंदन घर नहीं पहुंचे तो परिजन फोन करने लगे लेकिन फोन नही उठा। कुछ देर बाद चंदन के दूर के रिश्तेदार विकास के मोबाइल पर मैसेज किया कि चंदन की जान खतरे में है 2000 रुपए भेजिए। विकास ने मैसेज की जानकारी परिजनों को दी। तब परिजनों ने खोज बिन शुरू की लेकिन चंदन कही नही मिला और सुबह अकटहिया गांव के प्राइमरी स्कूल के पास उसका शव मिला। लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वही दूसरी ओर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।