देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिधुवा गांव में बरसात के पानी गिरने को लेकर दो पक्ष आपस में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की जान चली गयी। इससे बाद से गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिधुवा गांव में दो पटीदार रोज मोहम्मद और सलमान के बीच बरसात के पानी बहाने को लेकर अक्सर विवाद होता था। इस विवाद के चलते मोहम्मद ने सलमान पक्ष के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दे दी थी। इससे सलमान पक्ष के लोग नाराज हो गए।
यह भी पढेंः सीबीआई को धमकाना तेजस्वी यादव को पड़ेगा महंगा, CBI शिकंजा कसने की तैयारी में !
रोज मोहम्मद जैसे ही थाने से गांव पहुंचा, सलमान ने रोज मोहम्मद पर चाकू से हमला बोल दिया, जिससे चाकू सीधी सीने और पेट में लगने से रोज मिहमद की मौके पर मौत हो गई। इसके बादसलमान ने वही चाकू अपने पेट में भी मार लिया, जिससे सलमान की भी मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा ने जिला अस्पताल और घटनास्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक पक्ष से रोज मोहमद और एक पक्ष से सलमान मोहम्मद की जिला अस्पताल में मृत्यु हुई है। इस सबंध में जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।