ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

Nikki Murder Case: खूनी इश्क! पहलेश्रद्धा अब निक्की.. 40km तक लाश लेकर घूमता रहा आशिक

Delhi News Nikki Murder Case

दिल्ली (Delhi) के निक्की हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं आरोपी साहिल निक्की के शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राऊ तक ले गया लेकिन, उसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की गई वह आराम से गाड़ी चलाते रहा हैरान करने की बात तो ये है कि साहिल ने निक्की की लाश को अपने साथ ड्राइविंग सीट के बगल में रखा था हालांकि, हत्या में इस्तेमाल कार को पुलिस ने साहिल के घर से बरामद कर लिया है.

निक्की कर रही थी विरोध साहिल के साथ शादी को लेकर

जनवरी 2018 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था साहिल ने निक्की की हत्या 9 फरवरी 2023 को की थी पुलिस के सामने साहिल गहलोत ने बताया कि साहिल के घरवाले किसी और लड़की से उसकी शादी कराना चाहते थे इसी बात का निक्की विरोध कर रही थी  9 फरवरी को साहिल की सगाई होने के बाद निक्की लगातार उसे फोन कर रही थी साहिल ने हत्या के करीब 15 घंटे बाद ही एक दूसरी लड़की से शादी कर ली क्राइम ब्रांच ने साहिल से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसे अपनी प्रेमिका की हत्या का कोई पछतावा नहीं है लेकिन, जब वह दूसरी लड़की के साथ फेरे ले रहा था तो उसे निक्की की याद जरूर आई पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल अपनी प्रेमिका निक्की यादव की लाश को ठीक उसी तरह ठिकाने लगाना चाहता था जैसे श्रद्धा वॉकर की लाश को ठिकाने लगाया गया था

लम्बे समय से थे दोनों लिव इन रिलेशन में

ये भी पढ़े:Stunt Video viral: कार की ड्राइविंग सीट व खिड़कियों से लटकने का वीडियो वायरल, दो स्टंटबाज गिरफ्तार

साहिल गहलोत और निक्की काफी वक्त तक ग्रेटर नोएडा में एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में थे. इस दौरान दोनों दिल्ली(Delhi)  एनसीआर (NCR) से बाहर कई जगह घूमने गए वह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड घूमने गए लेकिन जब कोरोना आया और लॉकडाउन लगा तो निक्की और साहिल दोनों अपने-अपने घर चले गए लेकिन फिर वापस आकर द्वारका में किराए के मकान में एक साथ फिर से रहने लगे  द्वारका में महज 1 साल तक दोनों साथ रहे वहीं, पिछले कुछ समय से अब निक्की यादव उत्तम नगर में रह रही थी  पुलिस आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है वहीं,निक्की के पिता ने पुलिस से आरोपी को फांसी देने की मांग की है

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button