UP Bijnor News: सऊदी अरब से घर पहुंचा युवक का शव
UP Bijnor News: Body of a young man reaches home from Saudi Arabia
UP Bijnor News: सऊदी अरब में काम के सिलसिले में गये युवक की 29 मंज़िला इमारत से गिर कर मौत हो गई थी। किरतपुर के युवक की लाश एक सप्ताह बाद घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रोना बिलखना देख लोगों का कलेजा मुँह को आ गया।निहायत गमगीन माहौल में युवक को सुपूर्दे खाक कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के क़स्बा किरतपुर के मौहल्ला चाह रौनक निवासी खालिद राईन का 23 साल का पुत्र नौमान साल 2023 चार दिसम्बर को काम के सिलसिले से सऊदी अरब के शहर रियाद गया था।
वहाँ पर कंपनी में एलमुनियम का काम करता था।दस दिन पूर्व नौमान 29 मंजिला इमारत की 15 वीं मंजिल पर काम कर रहा था।उसके साथ पाकिस्तान का एक और युवक भी काम करता था।दोनों की बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई थी।इस हादसे में नौमान का परिवार पूरी तरह टूट चुका है।परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।
रविवार की दोपहर लगभग 3-30 बजे नौमान की शव घर पहुँचा तो परिवार वाले ग़मज़दा हो गये जवान बेटे का शव देख उनका बुरा हाल हो गया।मौहल्ले वाले और रिश्तेदार उनका रोना देख सभी ग़मज़दा हो गए।नौमान के जनाजे को मुहल्ला अहमद खेल के मदरसे ले जाया गया,जहाँ नमाज़े जनाजा पढ़ाई गई।बाद में बिरादरी के कब्रिस्तान में उसे सुपुर्दे खाक कर दिया गया।नोमान के जनाजे में भारी संख्या में लोग पहुंचे।और इस ग़मज़दा माहौल को देखकर हर आंख नम थी।हर किसी को यही दुख था की,जवान बेटे की मौत से परिवार पर गमो का पहाड़ टूट गया