ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bollywood ने किया बप्पा का अनोखा स्वागत, क्या आपने देखें हैं फिल्मी किरदार वाले गणपति जी? भक्त हो रहे दीवाने

देश के कोने-कोने में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है । खासकर मुंबई में ये त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है । हर गली-मोहल्ले में गाजे-बाजे के साथ गणपति जी विराजमान होते हैं। 10 दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है । इसी तरह हर साल गणेश चतुर्थी के समय पर फिल्मी सितारे भी बप्पा का स्वागत बहुत धूमधाम से करते नज़र आते हैं । गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई टीवी और फिल्मी सितारों के घर गणपति जी का आगमन हो चुका है । किसी ने पंडाल सजाकर, तो किसी ने मोदक बनाकर अपने घर में बप्पा को पनाह दी है।

शिल्पा शेट्टी कईं सालों से गणपति उत्सव मनाती आ रही हैं। शिल्पा के घर में गणेश स्थापना की पुरानी परंपरा है । अभिनेत्री हर साल मुंबई के लालबाग गणपति से बप्पा की ईको फ्रेंडली मूर्ति अपने घर लेकर आती हैं । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, उन्होनें पूरे परिवार के साथ अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है ।

टीवी स्टार राहुल वैद्य के घर में भी बप्पा का आगमन हो चुका है। इस बार राहुल ने गणपति का स्वागत अकेले ही किया है, उनके साथ पत्नी दिशा परमार नहीं नजर आईं।

इस बार लोगों को बप्पा की मूर्ति का अलग-अलग अंदाज़ भी देखने को मिल रही है । बप्पा के इस अंदाज़ को देख लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बप्पा का लुक ‘आरआरआर’ (RRR) में दिखाए गए राम चरण (Ram Charan) के लुक के जैसा लग रहा है. इस तरह की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बप्पा राम चरण के अलग-अलग लुक में दिख रहे हैं । साथ ही, गणपति बप्पा पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का रंग चढ़ते भी देखा जा रहा है । हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गणपति बप्पा को पुष्पा के अंदाज में भी देखा जा रहा है । नज़र डालिए ऐसे ही बप्पा के मूर्तियों के अलग-अलग डिज़ाइन्स और पुष्पा स्टाइस बप्पा के वीडियो पर-

यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग के गये थे दीवान जी, वर्दी पहने नशे में धुत्त पड़े मिले, वीडियो वायरल होते ही किये गये निलंबित

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button