ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

ट्रेनिंग के गये थे दीवान जी, वर्दी पहने नशे में धुत्त पड़े मिले, वीडियो वायरल होते ही किये गये निलंबित

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने हैड कांस्टेबिल अमर सिंह को तत्काव प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबित दीवान के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। यह कार्रवाई हैड कांस्टेबिल के वर्दी में शराब के नशे में धुत्त पड़े मिलने के बाद की गयी है।  

दरअसल हैड कांस्टेबल अमर सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं और गैर हाजिर चल रहे हैं। उन्हें 19 जुलाई, 2022  को मुख्य आरक्षी के कोर्स के लिए पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया था। वहां ट्रेनिंग पूरी होने का बाद अमर सिंह, को 28 अगस्त को वापस पुलिस लाइन इटावा आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी, लेकिन उन्होने अब तक पुलिस लाइन आकर आपनी वापसी ड्यूटी पर आने की सूचना दर्ज नहीं करायी।

यह भी पढेंःअपराधी की खातिरदारी करते मिले पुलिसकर्मी, हथकड़ी खोलकर खाना खिलाया, मोबाइल फोन से करायी बात

इसी बीच अमर सिंह की शराब के नशे में धुत्त पड़े होने की वीडियो वायरल हो गयी। यह वीडियो औरेया जनपद का बताया गया है। वहां अमर सिंह पुलिस वर्दी में शराब के नशे में धुत्त पड़े मिले थे। इसकी सूचना वहां के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ के बाद औरैया की एसपी चारू निगम ने इटावा के एसएसपी को रिपोर्ट भेजकर अमर सिंह के नशे में मिलने संबंधी तमाम बिन्दुओं की जानकारी दी थी।

औरैया की एसपी से प्राप्त रिपोर्ट के पर एसएसपी इटावा द्वारा हैड कांस्टेबिल अमर सिंह निलंबित किये जाने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गयी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button