मनोरंजन

Stree 2 Box Office Collection:बॉलीवुड हैरान! Stree 2 ने तोड़ा यें रिकॉर्ड..

Bollywood is shocked! Stree 2 broke this record...

Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। देश में यह हिंदी फिल्म पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्‍म बन गई है, वहीं 8 दिनों में इसने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍ल्‍ब में एंट्री मार ली है। इतना ही नहीं, ‘स्‍त्री 2’ अब तक अपने बजट से 481.7% ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’  बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस  फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा, यह फिल्म देश में अपने शुरुआती हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में चौथे स्थान पर है। अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी ने यश की “केजीएफ 2”, सनी देओल की “गदर 2” और प्रभास की “बाहुबली 2” जैसी पिछली हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जब “स्त्री 2” स्वतंत्रता दिवस (Independence Day ) पर सिनेमाघरों में ट्र‍िपल क्‍लैश के  रिलीज हुई थी।

गुरुवार, 15 अगस्त को “स्त्री 2”, “खेल खेल में” और “वेदा” के बीच ट्रिपल क्लैश हुआ। हालांकि, 2018 की फिल्म “स्त्री 2” ने अपनी बिक्री के पहले हफते में 51.80 करोड़ की चौंका देने वाली कमाई करके अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। अपने पहले दिन, फिल्म ने उम्मीद से अधिक कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर हफ़्तों की मंदी के बीच, यह फिल्म एक पार्टी की तरह आई और सिनेमाघरों में हंसी के ठहाके लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, “वेदा” और “खेल खेल में” पूरी तरह से असफल रहीं।

स्‍त्री 2′ बॉक्‍स ऑफिस का रिक़ॉर्ड तोड़ कलेक्‍शन

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्‍त्री 2’ ने रिलीज के 8वें दिन गुरुवार को भी 16.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकडेज के बावजूद सिनेमाघरों में गुरुवार को करीब 30% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। फिल्‍म ने पहले हफ्ते में देश में 290.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जो इसके बजट से 481.7% अधिक है।

स्‍त्री 2′ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 8

वर्ल्‍डवाइड कलेक्शन के मामले में भी “स्त्री 2” सफल रही है। इसने देश और विदेश मिलाकर पहले सप्ताह में लगभग 411 करोड़ रुपये कमाए। देश के बाहर, इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में लगभग 67 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिस तरह से यह फिल्म चल रही है, उससे लगता है कि बॉलीवुड में एक और फिल्म बन सकती है जो एक बिलियन डॉलर कमाएगी।

स्‍त्री 2′ से आगे हैं सिर्फ ‘pathan’, ‘jawan’ और ‘animal’

पहले हफ्ते में हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्‍मों की बात करें तो ‘स्‍त्री 2’ के आगे सिर्फ ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ हैं। लिस्‍ट में टॉप पर शाहरुख खान की ‘पठान’ है, जिसने 9 दिनों के पहले हफ्ते में हिंदी में 351.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर शाहरुख की ही ‘जवान’ है, जिसे ‘स्‍त्री 2’ की तरह ही 8 दिनों का पहला हफ्ता मिला था। इसने हिंदी में 347.98 करोड़ रुपये कमाए। जबकि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 7 दिनों के पहले हफ्ते में ही 300.81 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्में

फिल्‍महिंदी में कमाईदेश में कुल कमाईकुल द‍िन
1पठान351 करोड़364.15 करोड़9 दिन
2जवान347.98 करोड़389.88 करोड़8 द‍िन
3एनिमल300.81 करोड़337.58 करोड़7 दिन
4स्‍त्री 2290.85 करोड़290.85 करोड़8 दिन
5गदर 2284.63 करोड़284.63 करोड़7 दिन
6केजीएफ 2268.63 करोड़523.75 करोड़8 दिन
7बाहुबली 2247.00 करोड़539.00 करोड़7 दिन
8sultan229.16 करोड़229.16 करोड़9 दिन
9टाइगर जिंदा है206.04 करोड़206.04 करोड़7 दिन
10वॉर228.50 करोड़238.35 करोड़7 द‍िन

पहले हफ्ते में सर्वाधिक बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन की इस लिस्‍ट में ‘स्‍त्री 2’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पछाड़ कर चौथा स्‍थान हासिल किया है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के पहले सात दिनों में 284.63 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, प्रशांत नील की यश अभिनीत “केजीएफ 2” ने वितरण के पहले सप्ताह में हिंदी में 268.63 करोड़ रुपये कमाए।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button