Bollywood On Operation Sindoor: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, बॉलीवुड में दर्जनों टाइटल्स रजिस्टर
Bollywood On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ने पूरे देश में गर्व और जोश का माहौल पैदा कर दिया है। इसी बीच, बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी हलचल है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद की भारतीय कार्रवाई पर फिल्म बनाने की तैयारी जोरों पर है।
Bollywood On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ने पूरे देश में गर्व और जोश का माहौल पैदा कर दिया है। इसी बीच, बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी हलचल है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद की भारतीय कार्रवाई पर फिल्म बनाने की तैयारी जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग प्रोडक्शन हाउसेज़ ने अब तक आधा दर्जन से ज़्यादा टाइटल्स रजिस्टर करवाए हैं, और यह आंकड़ा आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है।
‘बॉर्डर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी देशभक्ति से लबरेज़ फिल्मों की सफलता को देखते हुए, मेकर्स अब पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को भी सिल्वर स्क्रीन पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। इन टाइटल्स की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और ट्रेड सर्कल में चर्चा है कि इनमें से कुछ बड़ी फिल्मों की घोषणा जल्द हो सकती है।
Hania Amir: अल्लाह हमारे देश की हिफाजत करे…ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज ने दी प्रतिक्रिया
आधा दर्जन से ज्यादा टाइटल्स हो चुके हैं रजिस्टर
बीते कुछ दिनों में इंडस्ट्री में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कम से कम 6 टाइटल्स रजिस्टर किए गए हैं। ट्रेड सूत्रों की मानें तो जिस रफ्तार से टाइटल रजिस्टर हो रहे हैं, आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि मेकर्स इस विषय को बड़े पैमाने पर प्रस्तुत करना चाहते हैं, जिसमें भावनाएं, एक्शन और देशभक्ति का मेल होगा।
‘पहलगाम अटैक’ टाइटल को T-Series और Zee Studios ने किया रजिस्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पहलगाम अटैक’ नाम से एक टाइटल को टी-सीरीज़ और ज़ी स्टूडियोज़ ने मिलकर रजिस्टर किया है। हालांकि इस पर फिल्म की स्क्रिप्टिंग या शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन टाइटल रजिस्ट्रेशन से संकेत मिलते हैं कि इस विषय पर गंभीर काम शुरू होने वाला है।
Operation Sindoor: जय हिंद…ऑपरेशन सिंदूर’ पर सितारों का रिएक्शन, बोले सेलेब्स- मोदी ने बता दिया
पहले भी हो चुकी है ऐसी होड़
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सैन्य ऑपरेशन या आतंकी हमले पर फिल्म बनाने की होड़ मची हो। पुलवामा हमले और गलवान घाटी की झड़प के बाद भी ऐसा देखने को मिला था। उस समय IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) में करीब 23 टाइटल्स रजिस्टर किए गए थे। हालांकि, उनमें से सिर्फ कुछ ही फिल्में पूरी होकर रिलीज़ हो पाईं, जिनमें ‘उरी’ जैसी फिल्म शामिल है। उस दौरान ‘एयर स्ट्राइक’, ‘हाउ इज़ द जोश’ और ‘पुलवामा’ जैसे कई टाइटल्स रजिस्टर कराए गए थे।
सलमान खान और अजय देवगन की नजर गलवान घाटी पर
जहां एक ओर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टाइटल्स रजिस्टर हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गलवान घाटी की कहानी को भी बड़े पर्दे पर उतारने की चर्चा है। खबर है कि सलमान खान ‘सिकंदर’ के बाद गलवान पर आधारित फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं। वहीं अजय देवगन भी गलवान की पृष्ठभूमि पर एक प्रोजेक्ट पर विचार कर चुके हैं, हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Met Gala 2025: महाराजा लुक में मेट गाला 2025 पहुंचे दिलजीत दोसांझ, छा गया पंजाबी रॉयल अंदाज
इच्छाधारी नागों पर भी बढ़ी मेकर्स की दिलचस्पी
इन वॉर और देशभक्ति आधारित फिल्मों के साथ-साथ मेकर्स इन दिनों इच्छाधारी नागों की कहानियों को भी फिर से बड़े पर्दे पर लाने की योजना बना रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ ‘नागजिला’ की घोषणा की है। इसके अलावा ‘सर्पराज’, ‘नागराज’ और ‘नागदेव’ जैसे टाइटल्स को टी-सीरीज़, ज़ी स्टूडियोज़ और आगाज़ एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस रजिस्टर करवा चुके हैं।
कश्मीर में शूटिंग पर लगा ब्रेक, सरकार और इंडस्ट्री की पहल
हालिया आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी हुई है। लेकिन सरकार और फिल्म इंडस्ट्री मिलकर वहां शूटिंग को दोबारा शुरू कराने की कोशिशों में जुटी है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में शूटिंग पर लगी यह रोक हट सकती है, जिससे पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर बनने वाली फिल्मों की प्रोडक्शन प्रक्रिया में तेजी आएगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV