Patna Civil Court Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट में बम विस्फोट की धमकी, तलाशी जारी
पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
Patna Civil Court Bomb Threat: बिहार के पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्तार पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। धमकी उस वक्त मिली जब कोर्ट जज, वकील और लोगों से भरा हुआ था। कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पढ़े : पीएम मोदी के भाषण के दौरान बिहार के लोगों ने की पाकिस्तान से बदला लेने की मांग
राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई जब सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी सामने आते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत सिविल कोर्ट को खाली करा लिया और चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को ई-मेल के जरिए पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कोर्ट में की गई सभी जांच
धमकी मिलने के तुरंत बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों की गहन जांच शुरू कर दी गई। इसके साथ ही कोर्ट में आने-जाने वाले सभी लोगों की भी जांच की गई। इतनी बड़ी सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह धमकी उस समय मिली, जब कोर्ट रूम जजों और वकीलों से भरा हुआ था। वकीलों ने यह भी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोर्ट में बम है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रवेश कर दिया गया बंद
धमकी मिलने के बाद कोर्ट में प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पार्किंग में खड़े वाहनों की भी तलाशी ली गई। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट पर है। ऐसे में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वह धमकी भी ई-मेल के जरिए दी गई थी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV