ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Boycott Pathan: सुशांत के फैंस ने किया बवाल, बॉयकाट ट्रेंड में फंसी शाहरुख की फिल्म, गाना भी हो रहा जमकर ट्रोल

ट्वीटर पर फिल्म #BoycottPathan (Boycott Pathan) तेजी से ट्रेंड हो रहा है और नेटिजंस इसके गाने बेशर्म रंग को लेकर भी काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख ख़ान का एक पुराना वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'मैं भी एक पठान हूं जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया शाहरुख़ खान।'

नई दिल्ली: बॉयकाट ट्रेंड मे अब बॉलीवुड की एक और फिल्म फंसती हुई नज़र आ रही है। ये कोई और फिल्म नही बल्कि बॉलीवुड के किंग ख़ान की पठान (Boycott Pathan) है जो रिलीज़ से पहले ही ट्रोलर्स के हथ्ते चढ़ गई है। हाल ही में एक्टर ने सउदी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग ख़त्म करके उमराह किया और फिर जल्दी ही पठान के रिलीज़ से पहले माता वैष्णो देवी के भी दर्शन किये। माता के दर्शन को लेकर भी लोगो ने एक्टर की जमकर क्लास लगाई है। कल ही फिल्म (Boycott Pathan) का पहला गाना यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है जिसके चंद घंटों में लाखों व्यूज़ मिले थें। मगर अब उस गाने पर भी नेटिजंस सवाल उठा रहे हैं।

अब #BoycottPathan हो रहा ट्रेंड

ट्वीटर पर फिल्म #BoycottPathan (Boycott Pathan) तेजी से ट्रेंड हो रहा है और नेटिजंस इसके गाने बेशर्म रंग को लेकर भी काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख ख़ान का एक पुराना वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘मैं भी एक पठान हूं जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया शाहरुख़ खान।’ इसके बाद वीडियो शेयर किए हुए यूज़र ने लिखा है ‘सुना है इसकी पठान मूवी आ रही है, जिसे सफल करवाने के लिए ये माता रानी के दरबार में गया है।’

बेशर्म रंग पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट

फिल्म पठान का पहला गाना भी बेशर्म रंग भी रिलीज़ हो गया जिसको लेकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बहुत ज़्यादा खरी-खोटी सुनाई जा रही है। उनके कपड़े और शाहरुख के साथ उनके गाने को लेकर उनपर भद्दे-भद्दे कमेंट्स किये जा रहे हैं। गाने में उनके लुक को वाहियात बताया जा रहा है। उनके लुक के अलावा लोग दीपिका द्वारा गेरुआ रंग में पहने हुए बिकनी को लेकर भी गलत ठहरा रहे हैं।

Budaun Reporter

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button