BSF Recruitment 2022: अग्निपथ पर मचे बवाल के बीच में सेना ने निकाली बंपर भर्ती, इच्छुक युवा ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में मचे बवाल को भारतीय सेना ने दरकिनार कर आर्मी में विभिन्न पदों पर भर्तीयां निकाली है । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अलग- अलग पदों पर भर्ती निकाली हैं। योग्य अभ्यर्थी अगर इन पदों (BSF Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारतीय टीम को मिला एबी डिविलियर्स, अब टीम को आसानी से निकालेगा संकट से बाहर
इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई को है। इस सलेक्शन प्रक्रिया के तहत कुल 110 पद भरे जाएंगे।
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियाँ
अंतिम तिथि – 10 जुलाई
रिक्ति संबधी जानकारियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 110 पद भरे जाएंगे।
एसआई (वाहन मैकेनिक) -12
एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) – 4
एसआई (स्टोर कीपर) – 6
कांस्टेबल (ओटीआरपी) पुरुष – 8
कांस्टेबल (ओटीआरपी) महिला – 1
कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष – 6
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष – 6
कांस्टेबल (फिटर) महिला – 1
कांस्टेबल (बढ़ई) पुरुष – 4
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) पुरुष – 9
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) महिला – 1
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) पुरुष – 17
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) महिला – 3
कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष – 6
कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला – 1
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष – 10
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला – 1
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष – 4
कांस्टेबल (असबाब) पुरुष – 5
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष – 5
भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम तीन साल का डिप्लोमा जरुर होना चाहिए.
कांस्टेबल के पदों के लिए 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI होने के साथ कम से कम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.