Budget 2025 LIVE: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसे क्या दिया, यहां पढ़ें बजट भाषण का एक-एक ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का केंद्रीय बजट 2020-21 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण है, यह बजट भाषण 2 घंटे 42 मिनट तक चला। इस दौरान, उन्होंने केंद्रीय बजट 2019-20 पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 का वित्त मंत्री का बजट भाषण 01 घंटे 25 मिनट का था। आइए जानते हैं वित्त मंत्री का कौन सा बजट भाषण कितनी देर चला।
Budget 2025 LIVE: आज बजट 2025 पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मलासीता रमण आज संसद में आठवा बजट पेश कर रही हैं। बजट की खास बातें पढिए हमारी खास रिपोर्ट में
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया । यह उनके लिए आठवां मौका था , जब उन्होंने इतिहास रचते हुए सदन में बजट पेश किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह देश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं । अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने क्या क्या ऐलान किए, पढ़ें….
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
- वित्तमंत्री ने स्टार्ट अप के लिए 10 करोड़ की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़ कर दी है ।
- उन्होंने ऐलान किया कि Customised Credit Card सूक्ष्म उद्योगों के लिए जारी किए जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि IIT पटना की क्षमता का विस्तार किया जाएगा।
- Insurance Sector में विदेशी निवेश बढ़ा , अब 100 फीसदी FDI का ऐलान
- 25 ,000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा विकास कोष
पढ़ें : खुशखबरी! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें कितनी हुई कीमत
- किसानों के लिए पीएम धनधान्य योजना का ऐलान
- 25,000 करोड़ की लागत से बनेगा समुद्री विकास कोष (Maritime Development Fund)
- मेजिकल उपकरण सस्ते होंगे
- घरेलू उत्पाद (Homemade Products) बढ़ाने के लिए 36 दवाओं से Basic Custom Duty हटेगी
- भारत में बेट्री उत्पादन पर जोर दिया जाएगा
- EV बैटरी पर छूट का ऐलान
- EV कार सस्ती होगी
- लीथियम बैटरी पर भी छूट का ऐलान
- 6 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटेगी
- बीमा क्षेत्र (insurance sector) के लिए FDI की लिमिट बढ़ाई गई, 75 से बढ़ाकर 100% की गई सीमा
- अगले हफ्ते नए इनकम टैक्स का बिल आएगा
- LED , LCD टीवी सस्ते हुए
- मोबाइल फोन और बैटरी भी सस्ते हुए
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
- भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे ।
- चमड़ा सस्ता होगा ।
- देश में मौजूद कानूनों को सरल किया जाएगा
- मेडिकल उपकरण और सस्ते होंगे ।
- income tax भरने के लिए फॉर्म को और आसान बनाया जाएगा।
- TDS को और तार्किक बनाया जाएगा ।
- टैक्स डिडक्शन को कम किया जाएगा ।
- 82 सामानों से सेस हटाया जाएगा ।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई।
- 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया TCS ।
- विदेश से आने वाले पैसे पर tax छूट बढ़ाई गई ।
- रिसर्च के लिए 20,000 करोड़ का बजट रखा गया ।
- इनकम टैक्स भरने की सीमा बढ़ाई गई ।
- income tax फाइल करने की लिमिट 2 से 4 साल की गई ।
- 4 साल तक तक अपडेटिड IT रिटर्न की सुविधा
- TDS की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख की गई ।
- मीडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 12 लाख तक की income पर अब कोई tax नहीं लगेगा
- 12-16 लाख रुपये की सालाना income पर 15 % tax
- 16-20 लाख रुपये की सालाना income पर 20 % tax
- 20 -25 लाख रुपये सालाना income पर 25 % tax
- 25 लाख से ऊपर के tax स्लैब पर 30 % tax
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV