Buldozer Action In UP: यूपी में दहाड़ रहा बाबा का बुलडोजर, वाराणसी में भी होगा ‘प्रहार’!
Buldozer Action In UP: लखनऊ के अकबरनगर में जब 9 दिन तक इलाके में बुलडोजर के एक्शन के बाद करीब 1200 अवैध घर, दुकान और दूसरी इमारतें जमींदोज हो गई।मगर लखनऊ में बाबा के बुलडोजर की गरज शांत नहीं होने वाली है.. क्योंकि सैकड़ों अवैध निर्माण अब भी कुकरैल नदी किनारे है.. जिस पर कार्रवाई कतार में है। दरअसल लखनऊ की कुकरैल नदी को उसके अस्तित्व में लौटाने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड है, जिसकी पहली झलक लखनऊ के अकबरनगर में देखी जा चुकी है और अब बुलडोजर की ये दहाड़ कुकरैल नदी के किनारे अवैध तरीके से बसे हुए दूसरे मोहल्लों में सुनाई दे सकती है।ये इलाके हैं अबरारनगर, खुर्रमनगर और पंतनगर…एलडीए और सिंचाई विभाग ने भारी पुलिसबल के साथ इन इलाकों में सर्वे किया.. बताया जा रहा है कि इन मोहल्लों के करीब 1000 मकान कुकरैल नदी के दायरे में आ सकते हैं।
कुकरेल नदी के किनारे कई किलोमीटर तक बसे इस पूरे इलाके में सिंचाई विभाग अवैध निर्माण चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर रहा है अलग-अलग विभागों की रिपोर्ट के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण और लखनऊ नगर निगम एक साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। जिन इलाकों पर बुलडोजर कार्रवाई होनी है, उनमें अबरार नगर और खुर्रम नगर मुस्लिम बहुल इलाके हैं.. जबकि पंतनगर में हिंदू आबादी ज़्यादा है.. साफ है कि यूपी में बाबा का बुलडोजर धर्म और जाति की दीवार को तोड़ कर अतिक्रमण के खिलाफ़ कार्रवाई कर रहा है।
इस खबर के सामने आने के बाद अवैध रूप से बने घर दुकान बिल्डिंग और फ्लैट्स के मलिक 75% तक कम दामों में बचकर भाग रहे हैं। जिन लोगों को यह मालूम है कि वह किसी भी तरह से बच नहीं पाएंगे वह अभी से घर छोड़ने की तैयारी में हैं। दरअसल सरकार की योजना कुकरेल नदी को पुर्नजीवित कर इस इलाकों को इको टूरिज्म हब में बदलने की है.. जो सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है, सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार की कार्रवाई को ग्रीन सिग्नल मिला था.. जिसके बाद अकबरनगर में बुलडोजर चला और अब कार्रवाई का दायरा आगे बढ़ने वाला है।दूसरी तरफ वाराणसी के अस्सी घाट में भी जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है…कोर्ट ने अस्सी घाट के पास अवैधे घरों को तोड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है