Live UpdateSliderट्रेंडिंगन्यूज़

Royal Enfiled Bullet Fire News Update: बुलेट में अचानक लगी आग 9 झुलसे एक की गई जान, ऐसे हादसों ऐसे बच सकती है जान !

Bullet lovers should pay attention, first fire, then blast, video goes viral

Royal Enfiled Bullet Fire News Update: बढ़ती गर्मी के तपिश में आम इंसान तो झुलस ही रहा है. लेकिन अब इसका असर वहानों पर देखनें को मिल रहा है. इस हीट-वेव के कारण गाडियों बाइकों में आग लगने की घटनाएं आम हो चली है.जिससे लोगों की लगातार जाने भी जा रही हैं और लोग गंभीर रुप से घायल भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. जहां एक बुलेट के इंजन में अचानक आग लग जाती है.जिससे बुलेट चालक तो अचानक कूदकर अपनी जान बचा लेता है. लेकिन उसी आग में करीब 9 लोग झुलस जाते हैं जिसमें एक आदमी की इलाज के दौरान मौत भी हो जाती है. मामला हैदराबाद वोल्टा होटल के पास का बताया जा रहा है. होटल के पास चलती हुई रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet ) में आग लग गई। इसकी सूचना हैदराबाद के मोगलपुरा भवानीपुरा पुलिस स्टेशन (Police Station) को दी।

यह था आग लगने का कारण।

वोल्टा होटल के पास से गुजर रही एक बुलेट मोटरसाइकिल (motor cycle) के इंजन में अचानक आग लग गई।आग लगते ही ड्राइवर ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। आस-पास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। इसके अलावा, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया (Social Media ) पर तेजी वायरल हो रहा है।
आप देख सकते हैं कि इस वीडियो (video) में कुछ लोग आग की लपटों से घिरी बुलेट से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उसी वक्त बुलेट का पेट्रोल टैंक में (Petrol Tank) अचानक से ब्लास्ट हो जाता है, जिससे आस-पास के कई लोग बुरी तरह से आग में झुलस जाते हैं.
पुलिस की माने तो, बुलेट (Bullet) में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, शुरुआती जांच के आधार पर, ऐसा माना या रहा है कि, इंजन की अधिक गर्मी से यह दुर्घटना हुई है. बाइक सवार ने कथित तौर पर काफी दूर तक बाइक चलाई, इससे पहले कि वोल्टा होटल के पास पहुंचते ही इंजन में अचानक रूप से आग लग गई. वह व्यक्ति तुरंत बाइक (Bike) छोड़कर भाग गया. लोगों ने पानी, रेत और अन्य सामग्रियों का उपयोग करके आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई भी काम नहीं आया।

ऐसे में क्या करें

अगर आपको कभी भी अपनी कार से धुआं या आग निकलती दिखे तो तुरंत उससे दूर चले जाएं. क्योंकि ऐसी स्थितियों में विस्फोट होने की संभावना अधिक होती है. स्थानीय अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित करें. इसके अलावा, उस क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को उस क्षेत्र से बाहर जाने के लिए कहें. सबसे बढ़कर, जलती हुई कार को देखने के लिए भीड़ में इकट्ठा होने से बचें। सबसे बढ़कर, सुनिश्चित करें कि आपकी कार की नियमित रूप से सर्विसिंग की जाती है.

ये हो सकती है गाड़ियों में आग लगने की वजह ?

बुलेट में आग की इस घटनाओं ने यह तो साफ कर दिया है कि, यह बुलेट पूरी तरह सुरक्षित नहीं थी, लेकिन हजारों की तादाद में चलने वाले सभी वाहनों में दुर्घटनाएं क्यों नहीं होती और कुछ में जो दुर्घटनाएं हो रही हैं उनकी वजह क्या है? जानकारों की माने तो, सामान्य तौर पर वहान में आग लगने की बहुत बड़ी वजह शॉर्ट-सर्किट भी होती है. जिससे निकली हल्की-हल्की स्पार्किंग भी ऐसे ही बड़े हादसे का कारण बन जाती है. इसके अलावा और अधिक गर्मी के कारण यही स्पार्किंग आग का विकराल रुप ले लेती है. दूसरी बड़ी वजह के बारे में जानकारा बताते हैं कि, मुख्य रुप से यह समस्या पेट्रोल की गाड़ियों में ज्यादा होती है. पेट्रोल गाड़ी अगर धूप में खड़ी है तो उनके पेट्रोल के पाइप ढीले हो जाते हैं और इन पाइप से पेट्रोल निकलना शुरू हो जाता है जो आग की मुख्य वजह बनते हैं.

ऐसे में क्या करें ?

अगर आपकी गाड़ी धूप में ज्यादा देर तक खड़ी होती है तो गाड़ी के पुर्जों की जांच किसी अच्छे मैकेनिक से करवा लें. गाड़ी में कहीं भी हल्की सी स्पार्किंग है तो उसको हल्के में ना लें और तुरंत मैकेनिक से इसे ठीक कराएं. गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी के अंदर से यदि पेट्रोल या डीजल की बदबू आती है तो हो सकता है गाड़ी में कहीं से पेट्रोल या डीजल लीक हो रहा है. इसलिए तेल के पाइप की जांच करें.
आग लगने पर क्या करें?
आजकल कारों की बात करें तो ज्यादातर कार फुल लोडेड होती हैं. एक बार कार के इंजन में आग लगती है तो कार का दरवाजा अपने आप लॉक हो जाते हैं. इसलिए कार के भीतर कोई ऐसा सामान रखें, जिससे विंडो का ग्लास तोड़कर बहार निकला जा सके.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button