Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 49 पर हुआ। मथुरा से लखनऊ लौट रही टूरिस्ट बस एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। बस में सवार ज्यादातर लोग परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई गंभीर रूप से घाट हुए और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि यह बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के पास बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 25 लोग सवार थे। इसमें 8 बच्चे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था। इसके चलते वह बस से नियंत्रण खो बैठा और हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं। घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत के चलते कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन संस्कार कराने मथुरा गए थे। बस में उनके परिवार और रिश्तेदारों समेत करीब 20 लोग सवार थे। लौटते वक्त यह दुखद हादसा हुआ, जिसमे संदीप की 42 वर्षीय पत्नी नीतू, 13 वर्षीय बेटी लवशिखा और 15 वर्षीय बेटे नैतिक सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई और इसके अलावा दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय बस और ट्रक (डंपर) में टक्कर हुई, उस समय डंपर सड़क किनारे खड़ा था। अथॉरिटी ने बाकायदा मार्किंग भी कर रखी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने बस और ट्रक को सड़क से हटवा दिया है।