Cannes Film Festival 2025: हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो ने मंच से ट्रंप को सुनाई खरी-खोटी, बोले- ‘फिलिस्तीनी राष्ट्रपति हैं’
Cannes Film Festival 2025 के पहले दिन हॉलीवुड दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड Palme d'Or से सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद मंच से स्पीच देते हुए डी नीरो ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्रंप को 'फिलिस्तीनी राष्ट्रपति' कहकर संबोधित किया और अमेरिका में कला, शिक्षा और लोकतंत्र को खतरे में बताया।
Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सितारों की चकाचौंध के बीच हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने अपने तीखे बयानों से सभी को चौंका दिया। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन अवॉर्ड लेते वक्त उन्होंने अमेरिकी राजनीति पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने दुनियाभर में हलचल मचा दी। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुले मंच से गाली दी और ‘फिलिस्तीनी राष्ट्रपति’ तक कह डाला।
81 वर्षीय रॉबर्ट डी नीरो का यह भाषण न केवल भावुक था, बल्कि राजनीतिक तौर पर बेहद तीखा भी रहा। जहां एक ओर कान्स फिल्म फेस्टिवल को सिनेमा और संस्कृति का उत्सव माना जाता है, वहीं डी नीरो ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा के लिए एक मंच बना दिया।
डी नीरो को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
हॉलीवुड के महान अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित Palme d’Or (पाम डी’ओर) से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें लियोनार्डो डिकैप्रियो ने सौंपा। सम्मान पाते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और सभी खड़े होकर डी नीरो के करियर को सलाम करने लगे। अपनी स्पीच की शुरुआत में डी नीरो ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त कीं और कहा कि यह जगह उनके लिए घर जैसा है, जो अलग-अलग सोच रखने वाले लोगों को एकजुट करती है।
ट्रंप को कहा ‘फिलिस्तीनी राष्ट्रपति’
स्पीच के दौरान डी नीरो ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा, “मेरे देश में हम उस लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं जिसे हम कभी हल्के में लेते थे। इसका असर हम सभी पर पड़ता है क्योंकि आर्ट लोकतांत्रिक है। आर्ट ही ट्रूथ है। कला विविधता को समेटे हुए है, और यही कारण है कि कला दुनिया के तानाशाहों और फासीवादियों के लिए खतरा है।”
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका के ‘फिलिस्तीनी राष्ट्रपति’ ने खुद को अमेरिका के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान का मुखिया बना लिया है। उन्होंने आर्ट, ह्यूमैनिटीज और एजुकेशन के लिए फंडिंग में कटौती की है। अब उन्होंने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते।” इसके बाद डी नीरो ने मंच से ट्रंप को अपशब्द भी कहे, जो अब दुनियाभर में सुर्खियों में हैं।
‘विरोध करो, संगठित हो जाओ, और वोट करो’
रॉबर्ट डी नीरो ने अमेरिकी जनता से अपील करते हुए कहा कि संगठित हो जाओ, विरोध करो और वोट करो। इसे अपने अंदर सिंक कर लो।”उन्होंने अपनी बात का अंत फ्रांस की क्रांतिकारी पंक्तियों “लिबर्टे, एगालिटे, फ्रेटरनिटे” (Liberté, égalité, fraternité) के साथ किया, जिसका अर्थ है – स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व।
भारत की उपस्थिति और ग्लैमर भी बना चर्चा का विषय
कान्स के पहले दिन जहां डी नीरो के भाषण ने राजनीति की आग भड़का दी, वहीं भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ड्रेस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दूसरी ओर, लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्वेंटिन टैरेंटिनो जैसे बड़े नामों की मौजूदगी ने फेस्टिवल को और भी खास बना दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV