UP Hameerpur News: नाबालिक से गैंगरेप पर हुआ मुकदमा दर्ज
Case filed on gang rape of a minor
UP Hameerpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना एक मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। नामजद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र की है, जहां तीन युवक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और एक खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद तीनों दरिंदे किशोरी को खेत में छोड़कर भाग गए। पीड़ित लड़की ने अपने घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित किशोरी को राठ कोतवाली ले गई। जहां पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर में तीन युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।