UP Bijnor News: झालू नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
UP Bijnor News: Case registered against five people including Jhalwa Nagar Panchayat President
UP Bijnor News: बिजनौर के झालू कस्बे में उस वख्त हड़कम्प मच गया जब नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घर से घूमने निकले विश्व हिन्दू परिषद के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया गया।गंभीर रूप से घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने हमला करने वालो और साजिश रचने वालो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ता में जुट गई है।साजिश रचने वालों में एक नाम झालू नगर पंचायत चेयरमैन का भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार-बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू इलाके के मोहल्ला चौधरियान निवासी ज्ञानेश्वर सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख है।रविवार की सुबह वह अपने घर से साईकिल लेकर गोलबाग की तरफ गए थे।बताया जा रहा है की रास्ते मे झालू-गोलबाग के बीच मे गोशाला के पास मुकुल और शुभम ने अपनी बाइक उनके आगे रोक दी और उन पर जानलेवा हमला किया। ज्ञानेश्वर का कहना है की उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, और वह किसी तरह भागकर झालू चौकी पहुंचे। ज्ञानेश्वर का आरोप है कि हमला मुकुल और शुभम ने किया है। पीड़ित का आरोप है,झालू नगर पंचायत के भाजपा से चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी,उनके भाई उपेंद्र चौधरी और एक अन्य अजित उर्फ रूबी ने उनपर हमला कराया है।
पीड़ित ने हल्दौर थाने में तहरीर देकर हमलावर मुकुल पुत्र राजू,शुभम पुत्र नरेंद्र व साजिशकर्ता झालू नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्र चौधरी,उनके भाई उपेंद्र चौधरी व अजीत सिंह उर्फ रूबी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित विहिप नेता ज्ञानेश्वर सिंह का यह भी कहना है, उसने पिछले दिनों झालू और आसपास आनलाइन चल रहे,सट्टे की शिकायत की थी। आरोप था कि सट्टे के धंधे से चेयरमैन के करीबी लोग,जुड़े हुए हैं। वहीं सहकारी गन्ना समिति चुनाव को लेकर भी चेयरमैन रंजिश रख
रहा था।इसी वजह से उस पर हमला कराया गया है।
उधर इस मामले में हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है,मामले की जांच की जा रही है। वंही झालू नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेंद्र चोधरी का कहना है कि सारी मनगढ़ंत कहानी है,राजनीतिक साजिश के तहत उनका नाम रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है।अगर मैं दोषी हूं तो पहले मामले की जांच होनी चाहिए थी,,जांच के बगैर ही मेरा नाम दर्ज कराया गया,यह गलत है।उनका कहना है की पांचों लोगो के नाम फर्जी हैं या मुकदमा ही फर्जी दर्ज कराया गया है।