नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। दावा किया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारियों की कई टीमों ने दिल्ली, तमिलनाडू और मुंबई में कम से कम नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में बरामदगी के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गयी है।
सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम के खिलाफ 15 मई, 2017 को एक मामला दर्ज किया था। कीर्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा नियमों की अनदेखी करके आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कराया था।
और पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी एआईएमआईएम प्रमुख को नसीहत, सुपर जिन्ना बनने की कोशिश न करें ओवैसी
आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये का विदेश निवेश कराने में कार्ति चिदंबरम की महत्वपूर्ण रही थी। यह निवेश वर्ष 2007 में किया गया था। उस समय कीर्ति चिदंबरम के पिता वित्त मंत्री पी. चिदंबरम थे और कार्ति ने अपने पिता के वित्त मंत्री होने का प्रभाव दिखाकर नियम विरुद्ध इस मीडिया हाउस को विदेश निवेश से इतनी बड़ी रकम दिलवायी थी।