CET Exam in Haryana: प्रशासन की पुख्ता तैयारी, अफसर और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा सुविधा
हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं और परीक्षा से जुड़े हर पहलू की निगरानी की जा रही है।
CET Exam in Haryana: हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं और परीक्षा से जुड़े हर पहलू की निगरानी की जा रही है।
पढ़े : Haryana Government: सैनी सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की शिकायतों का होगा त्वरित समाधान
छुट्टियां रद्द, अधिकारी पूरी तरह अलर्ट
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी समेत सभी मंडलायुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
राजेश खुल्लर ने कहा कि परीक्षा के दोनों दिनों यानी 26 और 27 जुलाई को राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी। जिन अधिकारियों को पहले से अवकाश स्वीकृत है, उन्हें भी निरस्त किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अलग से सुविधा की जाएगी ताकि उन्हें केंद्र तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी कमियों को समय रहते दूर करें।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा
प्रदेश सरकार ने सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत:
हर अभ्यर्थी के साथ एक सहायक (सामान्य रूप से एक परिवारजन) को भी यह सुविधा दी जाएगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए उनके साथ एक परिवारिक सदस्य को भी यात्रा में सहायक के रूप में मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है।
रोडवेज की करीब 9000 बसें इस सेवा के लिए प्रतिदिन लगाई जाएंगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
परीक्षा की समय-सारणी
प्रातःकालीन सत्र: सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक
रिपोर्टिंग समय: सुबह 7:30 बजे तक
सायंकालीन सत्र: दोपहर 3:00 बजे से 4:45 बजे तक
रिपोर्टिंग समय: दोपहर 12:30 बजे तक
प्रत्येक सत्र में अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचाने और परीक्षा के बाद वापस लाने के लिए नजदीकी बस अड्डों से शटल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
हेल्पलाइन और सीट बुकिंग सुविधा
सभी जिलों में अभ्यर्थियों की सहायता हेतु जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे, जिन पर कोई भी परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है या शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अग्रिम सीट बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए लिंक है: https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV