Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी निराश करने वाली खबर है।
Champions Trophy 2025: भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अनफिट जसप्रीत बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर कर दिया गया है। बुमराह की जगह हर्षित राणा तो जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका दिया गया है।
पढ़ें : केजरीवाल के साथ AAP नेताओं की बैठक खत्म, बैठक के बाद सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champion trophy) के लिए टीम इंडिया के अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया। जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है।
कप्तान होंगे रोहिता शर्मा
BCCI ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, KL राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (champion trophy) की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसमें दुनिया की शीर्ष 8 वनडे टीमें हिस्सा लेंगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, इसके कारण आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है। भारत के ग्रुप-स्टेज अभियान में बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ मैच शामिल हैं। अगर भारत आगे बढ़ता है, तो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।
पढ़ें : IPS अफसरों को CM योगी की फटकार,बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है
अच्छी फार्म में थे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया में भारत की हालिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। हालांकि, सिडनी में सीरीज के आखिरी दिन पीठ की चोट के कारण वह बाहर बैठे रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भारतीय तेज गेंदबाज को पहले भी चोट की समस्या का सामना करना पड़ा है। बुमराह इससे पहले पीठ की सर्जरी के कारण सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV