Patna Harsh Raj Murder News Updates: बिहार की राजधानी पटना (Ptana) में लॉ कॉलेज (Law College) के छात्र हर्ष राज (Student Harsh Raj) की हत्या के मुख्य आरोपी (Main Accused) और साजिशकर्ता (Conspirator) को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन यादव (Chandan Yadav) है जो पटना कॉलेज (Patna College) में बीए फाइनल ईयर (BA Final Year) का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल (Jackson Hostel) में रहता है। दूसरी ओर, हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित कारगिल चौक (Kargil Chowk) पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को तितर-बितर कर दिया।
हर्ष राज हत्याकांड (Harsh Raj Murder Case) के आरोपी चंदन को पुलिस ने पटना जिले के बिहटा के अमहारा गांव (Amhara Village of Bihta) स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार जिलों में छापेमारी (Raid) की जा रही है। पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया है कि डांडिया (Dandiya) की रात हुए झगड़े के कारण उसने यह अपराध किया।
दरअसल, वैशाली जिले (Vaishali District) के लालगंज (Lalganj) का रहने वाला छात्र हर्ष राज सोमवार 27 मई को पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गया था। जैसे ही वह परीक्षा देकर बाहर निकला और अपनी बाइक की तरफ बढ़ा, वहां खड़े हत्यारों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हर्ष के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर कई बार वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहां खड़े लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी नहीं की।
बताया जा रहा है कि पिछले साल हर्ष राज ने पटना के मिलर हाई स्कूल (Miller High School) में डांडिया नाइट (Dandiya Night) का आयोजन किया था। इसमें पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के कई छात्र शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में पटेल और जैक्सन हॉस्टल (Patel and Jackson Hostel) के छात्रों का हर्ष राज के बाउंसर (Harsh Raj’s Bouncers) से विवाद और मारपीट हुई थी। इसमें एक छात्र का सिर भी फूट गया था। आरोपी चंदन ने इसी रंजिश (Rivalry) के चलते हर्ष राज की हत्या करने की बात कबूल की है।